उमर अब्दुल्ला का RSS पर हमला, कहा- शाखा से निकलते हैं धर्मांध लोग
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा से धर्मांध लोग निकलते हैं.

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा से धर्मांध लोग निकलते हैं. मदरसा के संबंध में जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता के बयान की आलोचना करते हुए अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी की.
अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, '' संघ की शाखा से यहां गुप्ता जैसे कम जानकार धर्मांध लोग निकलते हैं.'' बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री गुप्ता ने इससे पहले कहा था कि मदरसा आतंकवादियों की जन्मस्थली है.

बता दें कि इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा था कि पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक को लेकर कहा था कि विपक्षी पार्टियों को अपना तरीका बदलने की जरूरत है ताकि प्रधानमंत्री को हालिया आतंकी हमले या हवाई हमले का राजनीतिकरण करने की जगह नहीं मिल सके. इसका तरीका यह है कि अर्थव्यवस्था, ग्रामीण संकट, बेरोजगारी, कृषि और ऐसी सभी चीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाए जिन पर भाजपा चर्चा नहीं चाहती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























