क्या बालासोर में न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस पटरी से उतरी? रेलवे ने बताई सच्चाई
Odisha Train Accident: 22 फरवरी 2025 को ओडिशा के बालासोर में एक ट्रेन हादसे की जानकारी सामने आई थी. अब इस मामले पर भारतीय रेलवे की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

Balsore Train Accident: ओडिशा में शनिवार को (22 फरवरी 2025) चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के बिजली के खंभे से टकराने की खबर आई. शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह हादसा बालासोर के पास हुआ. इस घटना पर अब भारतीय रेलवे का स्पष्टीकरण आया है.
ओडिशा का बालासोर दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) जोन के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आता है. जोनल रेलवे ने न केवल ट्रेन दुर्घटना की खबर को खारिज कर दिया, बल्कि इसे अफवाह भी बताया है. एसईआर ने एक बयान में कहा कि कोई ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और यात्रियों को कोई चोट नहीं आई.
बयान में क्या कहा गया?
जोनल रेलवे ने बताया कि शनिवार (22 फरवरी, 2025) को ट्रेन संख्या 22861 न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस लोको में खराबी के कारण खड़गपुर डिवीजन के सोरो और मरकोना के बीच 14:45 बजे से रुकी रही. ट्रेन का लोको (इंजन) ट्रैक पर पड़ी किसी चीज से टकरा गया था और आगे नहीं बढ़ सका. इसलिए, एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई.
जोनल रेलवे ने कहा, 'एक वैकल्पिक लोको की व्यवस्था की गई और ट्रेन 18:23 बजे रवाना हुई. रेलवे की ओर से सभी जरूरी सुरक्षा उपाय किए गए और ट्रेन के रवाना होने से पहले लोको की पूरी जांच की गई.'
5 फरवरी को ओडिशा के राउरकेला में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी और एक आवासीय कॉलोनी में जा घुसी. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर ट्रेन पांच मीटर भी आगे बढ़ती तो वह झोपड़ियों से टकरा जाती और दुर्घटना हो जाती. वहीं, 2023 में कोरोमंडल एक्सप्रेस बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से टकराने के बाद बालासोर में एक मालगाड़ी से टकरा गई थी.
ये भी पढ़ें: 'क्या रेलवे 21वीं सदी के लिए तैयार है?', राहुल गांधी ने सरकार से पूछा सवाल
Source: IOCL






















