'क्या रेलवे 21वीं सदी के लिए तैयार है?', राहुल गांधी ने सरकार से पूछा सवाल
Rahul Gandhi Question: राहुल गांधी ने रायबरेली दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और सवाल उठाए.

Rahul Gandhi On Indian Railways: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से सवाल किया है कि क्या भारतीय रेलवे 21वीं सदी के लिए तैयार है? इसके साथ ही उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि रेलवे सिर्फ यात्रा का साधन न मानकर उसे अर्थव्यवस्था के एक मजबूत खंभे के रूप में विकसित किया जाना चाहिए.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'कल रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान एक महत्वपूर्ण सवाल उठा - क्या करोड़ों भारतीयों की यात्रा की रीढ़ हमारी रेलवे वाकई 21वीं सदी के लिए तैयार है? मौजूदा समय की ज़रूरतों को देखते हुए इसे और आधुनिक, सुरक्षित और सक्षम बनाने के लिए तेज़ी से प्रयास किए जाने चाहिए.'
राहुल गांधी ने बताया कैसे रेलवे कर सकता है बेहतर काम
उन्होंने आगे कहा, 'रेलवे को सिर्फ यात्रा का साधन न मानकर, प्रोडक्शन और अर्थव्यवस्था के एक मजबूत स्तंभ के रूप में विकसित करना होगा. विदेशी मशीनों, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन पर निर्भर होने के बजाय हमारा लक्ष्य पूरी तरह से लोकलाइज्ड प्रोडक्शन सिस्टम को मज़बूत बनाने पर होना चाहिए. हमारे इंजीनियर्स और टेक्नीशियन रात-दिन मेहनत करते हैं. यदि उनके परिश्रम को सही दिशा दी जाए और समय की मांग के अनुसार ठोस कदम उठाए जाएं तो रेलवे न सिर्फ परिवहन में बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी अहम भूमिका निभा सकता है.
दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर की थी रेलवे की आलोचना
इससे पहले राहुल गांधी ने रेलवे को निशाने पर लेते हुए कहा था कि यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी. सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.
ये भी पढ़ें: Tharoor Vs Congress: कांग्रेस में मेरा क्या रोल है? शशि थरूर ने राहुल गांधी से पूछा, PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























