NSA अजीत डोभाल को तबीयत खराब, रद्द कर दी रूस यात्रा? जानें आखिर हो क्या गया?
NSA Ajit Doval: एनएसए अजीत डोभाल मॉस्को यात्रा पर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अचानक प्लान कैंसिल कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एनएसए डोभाल की तबियत खराब है.

NSA Ajit Doval: सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की इस हफ्ते मॉस्को जाना था, लेकिन उनका अचानक प्लान कैंसिल हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एनएसए डोभाल की तबियत खराब है. वे मौसमी फ्लू की वजह से बीमार पड़ गए हैं. डोभाल को 27 से 29 मई तक मॉस्को में आयोजित होने वाली सुरक्षा मुद्दों के लिए उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों की 13वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेने जाना था.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजीत डोभाल मौसमी फ्लू संबंधी अस्वस्थता के कारण वह बैठक में भाग लेने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि एनएसए शीघ्र ही सामरिक और सुरक्षा मामलों पर रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. एनएसए डोभाल को फिलहाल आराम करने की सलाह दी गई है. वे इसी वजह से मॉस्को नहीं जा रहे हैं. अहम बात यह है कि उनकी हालत फिलहाल ठीक है. वे ज्यादा गंभीर दिक्कत का सामना नहीं कर रहे हैं.
भारत-पाक तनाव के बीच डोभाल क्यों जाने वाले थे मॉस्को
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, लेकिन भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब दिया था. डोभाल भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मॉस्को जाने वाले थे. उनकी यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए अहम मानी जा रही है.
भारत ने दुनियाभर में भेजे डेलिगेशन
भारत ने पाकिस्तान की हरकतों को उजागर करने के लिए दुनियाभर में अपने डेलिगेशन भेजे हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के नेता शामिल हैं. पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ रहा है और वह खुद ही इस बात का कई बार सबूत दे चुका है. भारत की जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के अधिकारी शामिल हुए थे. इसके कई वीडियो सामने आए थे. पाक कई सालों से आतंकवाद को फंडिंग कर रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















