एक्टिव क्रिकेटर हूं, कांग्रेस नहीं ज्वाइन कर रहा: भज्जी

नई दिल्लीः राजनीति में आने की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्रिकेट है और वो राजनीति के मैदान में नहीं उतर रहे. टुबोनेटर के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी द्वारा सुबह से ही कांग्रेस ज्वाइन करने की बात सामने आ रही थी. जिस पर विराम लगते हुए भज्जी ने कहा कि वो कांग्रेस ज्वाइन नहीं कर रहे. उन्होंने कहा की वह पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले जरूर थे लेकिन राजनीति में उतरने की कोई संभावना नहीं है.
भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन ने काह कि वो कांग्रेस ज्वाइन नहीं कर सकते क्योंकि अभी कोई पार्टी ज्वाइन करने इरादा नहीं है. कोई और राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने के जवाब में भज्जी ने कहा की दो तीन और राजनीतिक पार्टिया ने भी उनसे संपर्क किया था लेकिन उनको भी मना कर दिया था.
भज्जी ने कहा कि वो एक्टिव क्रिकेटर हैं और उनके अंदर चार-पांच साल का क्रिकेट बचा हुआ है. आपको बता दें कि कई अहम समाचार पत्र और वेबसाइट्स में इस तरह की खबरे आ रही थी कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भज्जी को जालंधर से टिकट दे सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















