गोवा में नोटबंदी के बाद कोई समस्या नहीं देखी गई :पर्रिकर

पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि नोटबंदी का गोवा में स्वागत किया गया और राज्य में कोई समस्या नहीं देखी गई. पर्रिकर ने क्यूपम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नोटबंदी के कदम का स्वागत किया गया है. गोवा जैसे राज्य में कोई समस्या नहीं हुई लेकिन इसका देश के कुछ स्थानों जहां बैंक कम हैं, वहां थोड़ा असर हुआ.’’
पर्रिकर ने दावा किया कि नोटबंदी की वजह से विभिन्न बैंकों में 700-800 करोड़ रपये जमा हुए.
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा 2 से 3 लाख करोड़ रपये कर के रूप में जुटाए जाएंगे. इस टैक्स का इस्तेमाल आम लोगों के कल्याण में होगा. केंद्र सरकार इस टैक्सर का इस्तेमाल देश में आम लोगों को वित्तीय शक्ति प्रदान करने में करेगा.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















