श्री राम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर नया बैंक अकाउंट खोलने की तैयारी-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण उसी नक्शे के आधार पर होगा जो राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट ने बनाये थे.

नई दिल्लीः राम मंदिर निर्माण में जितने दूसरे संगठन लगे हुए हैं उनकी सहमति के बाद उन संगठनों के खाते से भी पैसा ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में अब तक राम मंदिर निर्माण में लगे सभी संगठनों की वित्तीय समीक्षा की थी और उन सब के बैंक खातों में जमा रकम के बारे में भी पूछा था. सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है,
सूत्रों के मुताबिक राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण उसी नक्शे के आधार पर होगा जो राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट ने बनाये थे. राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट ने अबतक जो भी निर्माण कार्य करवाएं है उसका उपयोग मंदिर निर्माण में किया जाएगा.
इस बैंक अकाउंट में ही लोगों से चंदा लिया जाएगा. एक आला अधिकारी के मुताबिक अकाउंट में पेमेंट ऑनलाइन पर्ची और डायरेक्ट कलेक्शन के जरिए चंदा लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























