भारत में कोरोना से मौत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, गुजरात-दीव का दौरा करेंगे पीएम मोदी | सुबह की बड़ी खबर
भारत में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और दीव का दौरा करेंगे और चक्रवात ताउते के कारण हालात और नुकसान की समीक्षा करेंगे. सुबह की बड़ी खबरें.

भारत में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 267,334 नए कोरोना केस आए और 4529 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,89,851 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में अबतक 2 लाख 83 हजार 248 लोग मर चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2Rvm7mD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और दीव का दौरा करेंगे और चक्रवात ताउते के कारण हालात और नुकसान की समीक्षा करेंगे. वह ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वहां से वापस आकर अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. गुजरात में चक्रवात ‘ताउते’ के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/349xuUl
कोविड-19 पर बनी नेशनल टास्क फोर्स ने प्लाज्मा थेरेपी को ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटा दिया है. कहा गया कि प्लाज्मा थेरेपी कोरोनी मरीजों के उपचार में असरदार नहीं है. लेकिन अब आईएमए ने कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी मरीज के तीमारदार की मंजूरी से दिया जा सकता है. ऑफ लेबल किया है मना नहीं किया.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3bC9cX6
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आए ताउते तूफान के बाद कई जहाज समुंद्र में फंस गए हैं. इस जहाजों से लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए नौसेना का बचाव अभियान जारी है. P 305 पर सवार 180 लोग बचाए गए हैं, वहीं अभी सैकड़ों लोग लापता हैं. दूसरी ओर ताउते तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में पड़ा है. कई जगह रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3uWgoVw
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के कानपुर नगर निगम के लॉन में वैक्सीन लगवाने पर विवाद हो गया है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हॉस्पिटल जाकर वैक्सीन लगवाई थी. ऐसे में कुलदीप यादव के लिए वैक्सीन लेने का प्रोटोकाल तोड़ा है. डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3wg2tKf
Source: IOCL






















