मुंबई: संजय निरुपम को प्रमुख पद से हटाना चाहता है कांग्रेस का एक धड़ा, मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
मुम्बई कांग्रेस का एक धड़ा आगामी चुनावों में बेहतर परिणामों के लिए पार्टी प्रमुख के पद से संजय निरुपम को हटा कर पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा को पार्टी प्रमुख के तौर पर नियुक्त करवाना चाहता है.

मुंबई: आने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो सकता है. मुंबई कांग्रेस का एक धड़ा आगामी चुनावों में बेहतर नतीजों के लिए पार्टी प्रमुख के पद से संजय निरुपम को हटाने की मांग कर रहा है. पार्टी के इस धड़े की मांग है कि पार्टी प्रमुख के तौर पर पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा को नियुक्त किया जाए.
पार्टी सूत्रों के अनुसार मुम्बई कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं सहित इस धड़े ने रविवार को कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इन नेताओं ने दावा किया कि यदि निरुपम इस पद पर बने रह गये तो पार्टी आने वाले चुनावों में मुंबई में एक भी सीट नहीं जीत सकती है.
सूत्रों ने अनुसार यह धड़ा अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी जल्द मुलाकात कर सकता है. संजय निरुपम ने मार्च 2015 में मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
Source: IOCL





















