MP Global Investors Summit: एग्जाम सेंटर पहुंचने में छात्रों को ना हो दिक्कत, PM मोदी ने बदल दिया अपने कार्यक्रम का शेड्यूल
MP Investors Summit: भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को लेकर प्रशासन की तरफ से पुख्ता तैयारियां की गई हैं. इस समिट का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है.

MP Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (24 फरवरी, 2025) को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अपना कार्यक्रम 15 मिनट आगे बढ़ा दिया. इसका कारण ये है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी पहले राजभवन से 9:45 बजे रवाना होकर 10:00 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करने वाले थे. जब प्रधानमंत्री को पता चला कि हायर सेकेंडरी की परीक्षा है और छात्रों को 10 बजे तक सेंटर पहुंचना है तो उन्होंने अपना समय आगे बढ़ा दिया. नए शेड्यूल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से 10 बजे निकले और 10:15 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ किया. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के दौरे की वजह से दो परीक्षा केंद्र भी बदले गए. इनमें श्यामला हिल्स के परीक्षा केंद्र शामिल हैं.
यातायात पुलिस ने भी जारी की थी एडवाइजरी
यातायात पुलिस ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जो एडवाइजरी जारी की थी उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएम के दौरे का समय को देखते हुए परीक्षा केंद्र पहुंच सकते हैं. यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. हालांकि, प्रधानमंत्री के दौरे का समय बदलने से विद्यार्थियों को और भी राहत पहुंच गई है.
भोपाल में 24 और 25 फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के आयोजन को लेकर प्रशासन की तरफ से पुख्ता तैयारियां की गई हैं. इस समिट का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना है. मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित होने वाली ये समिट कई मायनों में ऐतिहासिक है.
निवेशकों की संख्या
इस समिट में 60 से अधिक देशों के उद्योगपति, निवेशक और विशेषज्ञों के साथ 13 देशों के राजदूत, 6 देशों के उच्चायुक्त और कई वाणिज्य दूतावास प्रमुखों की मेजबानी की जाएगी. इसके अलावा 25,000 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल हैं.
ये भी पढ़े:
मोटापे के खिलाफ मोदी की टीम! PM ने उमर अब्दुल्ला और आनंद महिंद्रा समेत 10 लोगों को किया नॉमिनेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















