जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर BJP हमलावर, कहा- देश नहीं करेगा बर्दाश्त
बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर राजनेताओं ने घटना को बेहद निंदनीय बताया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री ने बंगाल सरकार समेत राज्य में कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाये है.

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे है. लेकिन, उससे पहले हिंसा और सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. दो दिवसीय बंगाल दौरे पर बुधवार को पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के पहुंचते ही पहले दिन जहां बीजेपी ऑफिस के बाहर गौ बैक के नारे लगाए गए तो वहीं दूसरे दिन जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला किया गया. इसके बाद सियासी राजनीति तेज हो गई है और बीजेपी ने इसके लिए राज्य की तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर निशाना साधा है.
दरअसल, डायमंड हार्बर जाते वक्त जे पी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ था. कार में सवार बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय बाल-बाल इस घटना में बचे. इस घटना के बाद कैलाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "ये घटना बेहद ही निंदनीय है. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपने देश में नहीं हूं." वहीं, जे पी नड्डा ने इस घटना पर प्रतक्रिया देते हुए कहा कि "मैं इस घटना में केवल इसलिये बच गया क्योंकि मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठा हुआ था." उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता लाठी-डंडे और पथर से काफिले पर हमला कर रहे थे जो कि बेहद ही शर्मनाक है.
वहीं, इस पूरी घटना पर राजनेताओं की तमाम प्रतक्रिया सामने आ रही है. नेताओं ने ट्वीट कर इस घटना को शर्मनाक करार दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने कहा कि, "टीएमसी और ममता बनर्जी की इस हरकत से बीजेपी डरने वाली नहीं है." साथ ही उन्होंने कहा कि ना बीजेपी और ना ही देश इस तरह की हरकत को बर्दाश्त करेगा.
Stone pelted on Nadda Ji's car will prove to be the last nail on TMC's coffin in West Bengal. Neither Bengal nor the country will tolerate this. Fearing failure, Mamata Banerjee facilitated this attack. It won't scare BJP: MP CM SS Chouhan on attack on BJP Chief's convoy in WB pic.twitter.com/gXoFaRSi4A
— ANI (@ANI) December 10, 2020
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, "जे पी नड्डा के काफिले पर इस तरह का हमला बिल्कुल स्वीकारा नहीं जाएगा. ममता बनर्जी को मामले में जवाब देना होगा."
आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है।
केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा। — Amit Shah (@AmitShah) December 10, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बेहद चिंताजनक बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का हमला राज्य की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाता है. मामले की जांच की जानी चाहिए साथ घटना की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें. नए संसद भवन के शिलान्यास पर पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया जल्द कहेगी भारत लोकतंत्र की जननी है'पश्चिम बंगाल के प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान @JPNadda के क़ाफ़िले पर हुए हमले के बाद मैंने उनसे फ़ोन पर बात करके उनके कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की है। यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती क़ानून व्यवस्था का परिचायक है। १/२
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 10, 2020
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















