एक्सप्लोरर
शपथ ग्रहण समारोहः 10 हजार जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर है नजर, ट्रैफिक में भी बदलाव
मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम सात बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में करीब 8 हजार लोग शिरकत करेंगे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई महत्वपूर्ण जगहों पर रैपिड एक्शन जवानों को तैनात किया गया है. कई महत्वपूर्ण भवनों पर अचूक निशानेबाजों को भी तैनात किया गया है. बृहस्पतिवार को मोदी के शपथ ग्रहण से पूर्व राजघाट, सदैव अटल समाधि और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भवनों का दौरा करने की संभावना है.
उन्होंने बताया, ‘‘शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुये दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया है.’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आवागमन के मार्ग पर तैनात किया गया है. मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम सात बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में करीब 8 हजार लोग शिरकत करेंगे. समारोह से एक दिन पहले जारी एक ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली जिले में कई सड़कें बंद रहेंगी. पीएम मोदी और अमित शाह ने सरकार गठन को दिया अंतिम रूप, इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह मोदी ने शपथ भी नहीं ली लोकतंत्र खतरे में दिखाने वाले आ गए ! मोदी विरोध के नाम पर बांटने वालों की घंटी बजाओ हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















