तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला
Uttam Kumar Reddy: तेलंगाना के मंत्री ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह कोर्ट के आदेश का सम्मान करेंगे.

Uttam Kumar Reddy: तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी के खिलाफ नांपल्ली जनप्रतिनिधि कोर्ट ने एक गैर-जमानती वारंट जारी किया है. यह कार्रवाई पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में की गई है. कोर्ट ने उत्तम कुमार रेड्डी के सुनवाई के लिए हाजिर न होने पर ये कार्रवाई की है.
पुलिस के अनुसार उत्तम कुमार रेड्डी ने पिछले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों का पालन न करते हुए सभाओं का आयोजन किया, जिससे यातायात जाम हुआ और आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ा. इस संबंध में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और कोर्ट में रिपोर्ट पेश की.
मंत्री को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश
नांपल्ली जनप्रतिनिधि कोर्ट ने उत्तम कुमार रेड्डी को सुनवाई के लिए हाजिर होने के लिए कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए गैर-जमानती वारंट जारी किया. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई 2025 को निर्धारित की है और उत्तम कुमार रेड्डी को इस तारीख को अनिवार्य रूप से कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.
कांग्रेस नेताओं ने बताया राजनीतिक साजिश
विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा है, जबकि कांग्रेस के नेताओं ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उत्तम कुमार रेड्डी ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह कोर्ट के आदेश का सम्मान करेंगे और अगली सुनवाई में हाजिर होंगे.
यह मामला न केवल उत्तम कुमार रेड्डी के लिए बल्कि तेलंगाना की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सभी की नजरें अब 16 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां इस मामले में अगला कदम तय होगा.
ये भी पढ़ें:
बिहार वोटर लिस्ट संशोधन मामले पर आज होगी 'सुप्रीम' सुनवाई, जानें आखिर मामले पर क्यों मच रहा हल्ला

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL