एमजे अकबर के इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा- ये सच की जीत
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘मैं उन महिलाओं को सलाम करती हूं जो सत्ता के अहंकार के सामने डट कर खड़ी रहीं. ’’ उन्होंने ने आरोप लगाया कि धमकाना और डराना मोदी सरकार में आवाज दबाने का जरिया बन चुका है.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे एमजे अकबर के विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने को ‘सच की ताकत की जीत’ करार दिया. पार्टी ने कहा कि वह उन महिलाओं को सलाम करती है जिन्होंने आवाज उठाई थी. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘अकबर के खिलाफ कई वरिष्ठ महिला पत्रकारों ने गंभीर आरोप लगाए थे जो उनके साथ काम कर चुकी हैं. उनका इस्तीफा सच की ताकत की अभिपुष्टि और जीत है.’’
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘मैं उन महिलाओं को सलाम करती हूं जो सत्ता के अहंकार के सामने डट कर खड़ी रहीं. ’’ उन्होंने ने आरोप लगाया कि धमकाना और डराना मोदी सरकार में आवाज दबाने का जरिया बन चुका है. यौन शोषण के आरोपों में घिरे विदेश राज्य मंत्री अकबर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एक बयान में अकबर ने कहा है ‘‘चूंकि मैंने निजी तौर पर कानून की अदालत में न्याय पाने का फैसला किया है, इसलिए मुझे यह उचित लगा कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूं.’’Using threat&intimidation as a tool to silence voices has become the norm of the Modi government but this brazenness is returning to haunt them. The women of the country are saying the time for this is up&threat to silence voices can no longer be the norm or acceptable.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) October 17, 2018
वहीं अकबर के इस्तीफे पर प्रिया रमानी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अकबर के इस्तीफे से हमारे आरोप सही साबित होते हैं. रमानी ने ट्वीट किया, ''मुझे उस दिन का इंतजार है जब मुझे अदालत में न्याय मिलेगा.'' बता दें कि प्रिया रमानी ही वह पहली महिला हैं, जिन्होंने एमजे अकबर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















