एक्सप्लोरर
GST पर महबूबा की तारीफ में बोले जेटली- 'सीएम ने लोगों के हितों का चुना'

File-Photo
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जीएसटी बिल पास होने के बाद वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लोगों की भलाई के बारे में सोचा है. साथ ही जेटली का कहना है कि महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादियों की आवाज को नजरअंदाज करते हुए राज्य विधानसभा में जीएसटी बिल को पास करवाया है. आपको बता दें कि जीएसटी बिल को एक जुलाई से देशभर में लागू किया गया था. जम्मू-कश्मीर अकेला ऐसा राज्य था जिसने जीएसटी लागू होने के बावजूद भी इस बारे में कानून को पारित नहीं किया था. जेटली ने कहा है, 'अलगाववादी ऐसा प्रचार कर रहे थे कि जीएसटी को जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे राज्य का देश के साथ वित्तीय एकीकरण हो जाएगा. राज्य की बीजेपी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि उन्होंने महबूबा मुफ्ती को पत्र लिखकर कहा था कि यदि आपने जीएसटी को लागू नहीं किया तो सामान महंगा हो जाएगा. ऐसे में आपको राज्य के लोगों के कल्याण या अलगाववादियों के रास्ते पर जाने में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा. यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर विधानसभा में GST बिल पासः 6 जुलाई को लागू होगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL





















