Meerut Murder Case: इधर हो गया मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट, उधर पीएम मोदी से क्या बोली सौरभ की मां? जानें
Meerut Murder Case: मेरठ की मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. दोनों आरोपी जेल में हैं. जेल में मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी हुआ है.

Meerut Murder Case: अपने पति के टूकड़े-टूकड़े कर गीले सीमेंट के ड्रम में रख देने वाली मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट हो चुका है. जेल में हुए इस प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उधर, मृतक सौरभ की मां ने इस मामले में पीएम मोदी और सीएम योगी से हस्तक्षेप करने की अपील की है. सौरभ की मां ने यह भी कहा है कि वह अपनी पोती को भी अपने पास रखना चाहती है.
फरवरी में अपने बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से मेरठ लौटे सौरभ राजपूत को उन्हीं की पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया था. इस काम में वह अकेली नहीं थी, उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला भी साथ था. दोनों ने 4 मार्च को सौरभ के छोटे-छोटे टूकड़े कर गीले सीमेंट से भरे ड्रम में पटक दिए थे. इसके बाद यह दोनों घूमने के लिए शिमला चले गए थे. फिलहाल, दोनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जेल में दोनों आरोपी नशे के लिए फड़फड़ा रहे हैं और लगातार गांजे की मांग कर रहे हैं. साहिल जहां अन्य कैदियों के साथ घुल-मिल गया है, वहीं मुस्कान चुपचाप नजर आती है. दोनों के सभी मेडिकल टेस्ट करा लिए गए हैं. इसी के तहत मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया गया, जो नेगेटिव आया. दोनों की नशे की लत छुड़ाने के लिए उन्हें योग और अन्य मेडिकल ट्रिटमेंट दिया जा रहा है.
फांसी की मांग, पोती की कस्टडी
इधर, सौरभ राजपूत की मां ने पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद मांगी है. उन्होंने दोनों नेताओं से अपील की है कि उनके बेटे के इस जघन्य हत्याकांड की पूरी विस्तार से जांच हो और दोनों दोषियों को मौत की सजा दी जाए. सौरभ की मां ने अपनी पोती की भी कस्टडी की गुहार लगाई है. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, 'वह हमारी पोती है. हमें उसे देखने का पूरा अधिकार है. अगर उसकी मां अपने खुद के पति को मार सकती है तो अपनी बेटी के साथ भी ऐसा कर सकती है. हम अपनी पोती को अपने पास रखना चाहते हैं. हमने घटना के बाद से ही उसे नहीं देखा है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























