एक्सप्लोरर
केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत कई मुख्यमंत्रियों, नेताओं ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
रघुवर दास, के चन्द्रशेखर राव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, एम. के. स्टालिन, किरण बेदी और के. पलानीस्वामी समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं’’.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. यूरोप की 13 दिन की आधिकारिक यात्रा पर गयी ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं’’..@narendramodi A very happy birthday to Hon’ble Prime Minister. I wish him long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 17 September 2018
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ‘भगवान विश्वकर्मा’ की तरह प्रधानमंत्री नव भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य के लोगों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मोदी को जन्मदिन के बधाई संदेश में कहा,‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश और लोगों की सेवा करने के लिए सर्वशक्तिमान आपको और भी वर्षों तक अच्छा स्वास्थ्य और ताकत प्रदान करें. तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने भी ट्वीट करके मोदी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य और लम्बे जीवन की कामना करता हूं’’. पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. के चन्द्रशेखर राव ने कहा,‘‘तेलंगाना की सरकार और लोगों की ओर से मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि कई वर्षों तक देश की सेवा करने के लिए ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना रहे’’.Birthday greetings to Prime Minister @narendramodi ji
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 17 September 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























