पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने पर ममता बनर्जी को कुछ यूं मिले बधाई संदेश
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 292 में से 213 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीएमसी तीसरी बाद सत्ता में आई है. वहीं, बीजेपी ने 77 सीटों पर जीत हासिल की.

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है. आज कोलकाता स्थित राजभवन में राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते शपथ ग्रहण समारोह में कम ही लोग शामिल हो सके. शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने लोगों का धन्यवाद दिया.
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं राज्य की जनता से सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करना है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे." बता दें कि शपथग्रहण समारोह में पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम शामिल हुए.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर ममता दीदी को बधाई." इससे पहले उन्होंने ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए कहा था कि केंद्र उनकी हमेशा मदद करता रहेगा.
Congratulations to Mamata Didi on taking oath as West Bengal’s Chief Minister. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2021
इन नेताओं ने भी दी जीत की बधाई
ममता बनर्जी की जीत पर उद्धव ठाकरे ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "मैं ममता दीदी को चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं. साथ ही साथ मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने एक कुशल मार्गदर्शक चुना है." वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, "ममता दीदी को इस यादगार जीत की बहुत बहुत बधाई. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को भी बधाई देता हूं." कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, "मैं ममता जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को बीजेपी को हराने के लिए बधाई देता हूं."
Congratulations @MamataOfficial didi for landslide victory. What a fight!
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2021
Congratulations to the people of WB
.@MamataOfficial didi was fighting a lone battle to uphold the pride of the people of Bengal. All forces converged to ensure her defeat, yet, she emerged victoriously. I congratulate her & the people of WB.
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) May 2, 2021
Now let us all keep politics aside & focus on our battle against COVID
I’m happy to congratulate Mamata ji and the people of West Bengal for soundly defeating the BJP.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2021
ये भी पढ़ें
Corona Cases Today: एक दिन में रिकॉर्ड 3780 लोगों की गई जान, 24 घंटे में 3.82 लाख नए केस आए
Source: IOCL






















