कोलकाता: ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के लिए लिखा गीत
माना जा रहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन आरोपों को खारिज करने की कोशिश की है, जिनमें उन पर अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए काम करने की बात कही जाती है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल शहर के एक लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति के लिए समर्पित एक थीम गीत लिखा है. ममता ने दुर्गा पूजा समितियों के आयोजकों के एक कार्यक्रम में सोमवार को कहा कि इस थीम गीत का उद्देश्य ‘अगोमोनी’ (देवी का आह्वान करने वाला पारंपरिक बंगाली गीत) गीतों को वापस लाने का है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अरूप (ममता के कैबिनेट मंत्री अरूप विश्वास) ने अपने दुर्गा पूजा (सुरूचि संघ) के लिए समर्पित गीत लिखने को कहा और मैंने अपने गीतों में ‘या देवी सर्वभुतेषु’ जैसी अगोमोनी गीतों की भावना को बनाए रखने का फैसला किया. उम्मीद करती हूं कि यह सभी को पसंद आएगा.’’
लोकप्रिय गायिक और पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक राज्य मंत्री इंद्रनील सेन गीत को अपनी आवाज देंगे. कार्यक्रम के दौरान नेताजी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों के सामने गीत गुनगुनाते हुये सेन ने कहा, ‘‘जय मा जय दुर्गा की पंक्तियों में एक भक्ति पक्ष है....’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























