Maharashtra Politics: 'रोटी नहीं पलटी तो...', शरद पवार के इस बयान पर abp न्यूज़ से क्या कुछ बोले संजय राउत?
Sharad Pawar Roti Remark: राजनीति जगत के दिग्गज नेता शरद पवार ने रोटी पलटने वाला एक बयान दिया जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. इस पर संजय राउत ने भी टिप्पणी की है.

Sanjay Raut On Sharad Pawar Remark: महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले काफी दिनों से उथल पुथल मची हुई है. हाल में एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए. इसके बाद गुरुवार (27 अप्रैल) को खुद शरद पवार ने ऐसा बयान दिया जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब रोटी पलटने का वक्त आ गया है. इस बयान पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना सांसद संजय राउत की टिप्पणी भी सामने आई है.
दरअसल, संजय राउत एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के पहुंचे थे. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने उनसे शरद पवार वाले बयान को सुनाया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा, “रोटी पलटने का वक्त तो देश में भी आ रहा है, दिल्ली में भी आ रहा है. महाराष्ट्र की बात आप क्यों करते हैं. जितनी जानकारी रखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी पार्टी के बारे में बात की है. अगर पार्टी में वो कोई बदलाव करना चाहते हैं तो अच्छी बात है.”
महाराष्ट्र में बदलाव पर संजय राउत
इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में बदलाव को लेकर कहा, “अगर शरद पवार ये चाहते हैं कि हम कुछ मिलकर करें और महाराष्ट्र में रोटी को उल्टा पल्टा कर देंगे तो जरूर हम उनके साथ रहेंगे. हमेशा रहे. अब देश हो महाराष्ट्र हो सभी जगह परिवर्तन का मौसम आ गया है.”
#PressConferenceOnABP | 'अगर सही समय पर रोटी नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है' शरद पवार के इस बयान पर सुनिए @rautsanjay61 ने क्या कहा...
— ABP News (@ABPNews) April 27, 2023
देखिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस @dibang के साथ https://t.co/smwhXUROiK#Maharashtra #SanjayRaut #Politics #MVA #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/D0f0IAD4iV
क्या बोले थे शरद पवार?
शरद पवार ने मुंबई के युवा मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “किसी ने मुझे बताया कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है और अगर नहीं पलटी तो कड़वी हो जाती है. अब सही समय आ गया है रोटी पलटने का, उसमें देरी नहीं होनी चाहिए. इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से आग्रह करूंगा कि वो इस पर काम करें.”
पवार का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. संजय राउत ने भी इसी ओर इशारा किया है. हालांकि एनसीपी चीफ समय-समय ऐसे बयान देते रहते हैं जिसकी चर्चा स्वाभाविक हो जाती है. हाल ही में अडानी ग्रुप को लेकर भी उन्होंने विपक्षी दलों से अलग राय रखते हुए कहा था कि इसमें जेपीसी जांच की जरूरत ही नहीं है. जबकि पूरा विपक्ष मामले पर जांच को लेकर सदन में हंगामा काटता रहा.
Source: IOCL






















