कर्नाटक के 4, असम का 1 और गुजरात का एक; जानें भगदड़ में किस राज्य के कितने लोगों की हुई मौत
Mahakumbh Stampede: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे को अत्यंत दुखद करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त के पहले मची भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 60 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. डीआईजी वैभव कृष्ण ने बुधवार (29 जनवरी, 2025) को बताया कि मरने वालों में 25 लोगों की पहचान हो गई है, जिसमें से कई लोग विभिन्न राज्य के थे. मृतकों में कर्नाटक से 4, गुजरात का एक और असम का एक लोग शामिल है.
हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ के कारणों की जांच के लिए न्यायिक जांच का आदेश दिया. भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की. जांच आयोग की अध्यक्षता पूर्व न्यायमूर्ति हर्ष कुमार करेंगे और इसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) डीके सिंह भी शामिल होंगे.
महाकुंभ का दौरा करेंगे पुलिस महानिदेशक
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि न्यायिक जांच के साथ-साथ पूरे मामले की अलग से पुलिस जांच भी की जाएगी. उन्होंने कहा, “पूरे मामले की तह तक जाना जरूरी है कि ऐसी घटना कैसे हुई.” योगी ने कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक गहन जांच के लिए गुरुवार (30 जनवरी, 2025) को महाकुंभ का दौरा करेंगे.
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को अत्यंत दुखद करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की. इस बीच, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भगदड़ को विपक्ष की ‘साजिश’ बताते हुए इसे जांच का विषय करार दिया है. हादसे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार बात करने के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें- ब्रह्म मुहूर्त में डुबकी का इंतजार, बढ़ी भीड़ और टूट गए बैरिकेड्स! जानें महाकुंभ भगदड़ हादसे के 10 बड़े अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























