मध्य प्रदेश: नो पार्किंग में खड़ी बीजेपी सांसद की गाड़ी का चालान कटा, होटल में खाना खाने गए थे नेता जी
यातायात सूबेदार ने उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1500 का जुर्माना लगाया. बाद में ड्राइवर भी जुर्माना भरकर गाड़ी लेकर चला गया.

खंडवा: नेताओं के रौब झाड़ने और नेताओं के नाम पर रौब झाड़ने की आपने कई तस्वीरें, कई वीडियो, और कई कहानियां सुनी होंगी.. लेकिन आज का मामला थोड़ा अलग है. मध्य प्रदेश में एक सांसद जी नियमों के उल्लंघन को लेकर यातायात पुलिस के लपेटे में आ गए.
खंडवा यातायात पुलिस ने आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की गाड़ी का चालान काट दिया. दरअसल शंकर लालवानी आज खंडवा आए थे और मुंबई बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे. रेस्टोरेंट के सामने ही नो पार्किंग जोन में उन्होंने गाड़ी खड़ी कर दी थी. यातायात पुलिस ने पहले तो उनकी गाड़ी को लॉक किया फिर नो पार्किंग जोन में खड़ी होने का चालान काट दिया.
पुलिस पहुंची तो थी नो पार्किंग का चालान काटने लेकिन हूटर लगी गाड़ी देखकर चालान में एक लाइन और कुछ जुर्माना और जोड़ दिया. इसके बाद सांसद महोदय भी बिना कोई रौब दिखाए चुपचाप बाइक पर बैठकर चलते बने. यातायात सूबेदार ने उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1500 का जुर्माना लगाया.
बाद में ड्राइवर भी जुर्माना भरकर गाड़ी लेकर चला गया. दरअसल खंडवा में इन दिनों लोकसभा उपचुनाव की वजह से आचार संहिता लागू है. इसलिए सांसद की प्लेट और हूटर को देखते हुए उनपर आचार संहिता उल्लंघन की भी कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में कैसे भड़की हिंसा? जानिए पूरा घटनाक्रम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























