यूपी में हज यात्रियों से भरी फ्लाइट के पहियों से निकलने लगी चिंगारी, उठा धुआं, बड़ा हादसा होने से बचा
Lucknow Airport Saudi Flight Spark Landing: लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को सऊदी अरब से आई फ्लाइट SV 3112 की लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी और धुआं निकला. हालांकि, बड़ा हादसा टल गया.

Lucknow Airport Flight Incident: रविवार (15 जून, 2025) की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा से आई फ्लाइट SV 3112 की लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा. इस विमान में करीब 250 हज यात्री सवार थे.
यह फ्लाइट (Flight) सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंची थी. जैसे ही विमान रनवे पर उतरा, उसके एक पहिए से चिंगारी निकलती देखी गई. एयरपोर्ट स्टाफ ने तुरंत सतर्कता दिखाई और इमरजेंसी प्रक्रिया अपनाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यात्रियों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे दहशत में आ गए. स्थिति को काबू करने के लिए विमान को पुश बैक कर टैक्सी वे पर लाया गया. वहां से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
अहमदाबाद में हुआ था दर्दनाक विमान हादसा
गुरुवार (12 जून, 2025) को लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार हो गई थी. टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में जा गिरा.
एयर इंडिया के मुताबिक, विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. हादसे में केवल एक यात्री जिंदा बचा, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा सिर्फ विमान तक ही सीमित नहीं रहा. विमान गिरने से वहां मौजूद कई लोग इसकी चपेट में आ गए, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 270 से अधिक हो गई है.
यह हादसा भारत के विमानन इतिहास की सबसे दर्दनाक और भयावह घटनाओं में से एक मानी जा रही है. सरकारी एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी खराबी को हादसे की एक संभावित वजह माना जा रहा है. पूरा देश इस दुर्घटना से गहरे सदमे और शोक में है. इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की अपनी-अपनी कहानी है, जो धीरे धीरे सबके सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















