Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Highlights: छठे चरण में करीब 59 फीसदी वोटिंग, बंगाल में बंपर मतदान, जानें किस राज्य में क्या रहा हाल
Lok Sabha Phase 6 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 में छठे चरण के मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की. वह बोले कि एक-एक वोट मायने रखता है.

Background
Lok Sabha Phase 6 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान जारी है. वोटिंग शनिवार (25 मई, 2024) सुबह ठीक सात बजे शुरू हुई, जो कि शाम छह बजे तक चलेगी. आम चुनाव के इस फेज में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों समेत 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी मतदान हुआ है.
आठ राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की इन 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कुल मिलाकर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 58 सीटों पर 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8.93 लाख से अधिक मतदाता हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु के 23,659 मतदाता और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें घर से ही वोटिंग करने का विकल्प दिया गया है.
इस फेज उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की आठ-आठ, बिहार की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है, जबकि इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.
जो हाई प्रोफाइल उम्मीदवार छठे चरण में लड़ रहे हैं, उनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धर्मेंद्र यादव आदि शामिल हैं. दिल्ली से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, कन्हैया कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, महाबल मिश्रा, कमलजीत सेहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, उदित राज, हर्ष मल्होत्रा, कुलदीप कुमार, सहीराम, रामबीर सिंह बिधुड़ी, प्रवीण खंडेलवाल और सोमनाथ भारती भी मुख्य दावेदार हैं.
इससे पहले, लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 428 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. अंतिम और सातवें चरण का मतदान एक जून, 2024 को होना है, जबकि चार जून को वोटों की गिनती की जाएगी.
वैसे, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 58 सीटों में से 45 (बीजेपी 40, जेडीयू तीन, एलजेपी एक और आजसू एक) पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने केवल एक सीट (जेकेएनसी एक) जीती थी और बाकी दलों ने 12 सीटें (बीएसपी चार, बीजेडी चार, टीएमसी तीन और एसपी एक) हासिल की थीं.
नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट्सः
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: झारखंड की 4 सीटों पर हुआ इतने प्रतिशत मतदान
झारखंड में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चार सीटों - गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीटों पर मतदान हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा, "गिरिडीह में मतदान प्रतिशत 65.44 प्रतिशत रहा. धनबाद में यह 58.90 प्रतिशत रहा. रांची में यह 58.73 प्रतिशत रहा. जमशेदपुर में यह 66.79 प्रतिशत रहा. हालांकि, यह डेटा बाद में अपडेट किया जाएगा."
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: जम्मू-कश्मीर में खत्म हुई मतदान प्रक्रिया
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी सी पोले ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वोटिंग खत्म होने तक अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























