एक्सप्लोरर

एक दिन में 78 सांसद निलंबित, पूरे सत्र का बहिष्कार करेगा विपक्ष, सरकार बोली- अपमान नहीं सहेंगे | देखें पूरी लिस्ट

Opposition MP Suspended: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर पक्ष-विपक्ष में विवाद और गहराता जा रहा है. विपक्षी पार्टियां 92 सांसदों के निलंबन के मसले पर कहा कि यह ब्लडबाथ जैसा है.

Parliament Winter Session 2023: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर पक्ष-विपक्ष में जारी जुबानी जंग के बीच सोमवार (18 दिसंबर) को 78 सांसदों को सदन से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इनमें राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसद शामिल हैं. मौजूदा शीतकालीन सत्र से अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया गया है. इससे पहले गुरुवार (14 दिसंबर) को लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को निलंबित किया गया था. इस कार्रवाई को विपक्षी दलों ने लोकतंत्र की हत्या बताया. सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष कल (मंगलवार) से संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा. वहीं सरकार ने कहा कि बार-बार लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति का अपमान किया जा रहा था. बड़ी बातें-

1. संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसद गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अड़े रहे और दोनों ही सदनों में हंगामा किया. दिनभर के हंगामे के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसदों को लोकसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इसके बाद करीब साढ़े चार बजे राज्यसभा से जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल सहित 45 सांसदों को निलंबित किया गया.

2. लोकसभा में तख्तियां लेकर हंगामा करने के कारण निलंबित होने वालों में अधीर रंजन चौधरी, के सुरेश, टीएमसी के कल्याण बनर्जी, सौगत रॉय, प्रतिमा मंडल, ए. राजा, एनके प्रेमचंद्रन, दयानिधि मारन, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय,  डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एस एस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर (Su. Thirunavukkarasar), प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू शामिल हैं. वहीं इसके अलावा लोकसभा से के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया हैं. 

3. राज्यसभा से निलंबित होने वाले 45 सांसदों में 34 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए और 11 सांसदो को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया. पूरे सत्र के लिए निलंबित होने वालों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याज्ञिक, नारणभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, फूलो देवी नेताम, शक्तिसिंह गोहिल, केसी वेणुगोपाल, रजनी पाटिल, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं. साथ ही सुखेन्दु शेखर रे, मोहम्मद नदीमुल हक, अबीर रंजन विश्वास, शांतनु सेन, मौसम नूर, प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम, एम. शनमुगम, एन.आर. एलानगो, कनिमोझी एनवीएन सोमू और आर गिरिराजन को भी निलंबित किए गया है. इसके अलावा निलंबित किए गए सदस्यों में मनोज कुमार झा, फैयाज अहमद, वी. शिवदासन, रामनाथ ठाकुर, अनिल प्रसाद हेगड़े, वंदना चव्हाण, रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ माजी, जोस के. मणि और अजीत कुमार भुइयां शामिल हैं. वहीं विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किए गए 11 सांसदों के नाम जेबी माथेर हिशाम, एल. हनुमंथैया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जी.सी. चन्द्रशेखर, बिनय विश्वम, संतोष कुमार पी, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, जॉन ब्रिटास और ए.ए. रहीम शामिल हैं. 

4. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सांसदों के निलंबन पर विपक्षी आलोचनाओं पर कहा कि बार-बार ये लोग सदन का अपमान कर रहे थे. उन्होंने कहा, '' राज्यसभा और लोकसभा में  विपक्ष और सहयोगी दल घमंडिया गठबंधन (विपक्षी गठबंधन इंडिया) के सदस्यों ने भद्दा हंगामा किया. सदन का अपमान किया. लोकतंत्र के मंदिर में देश को इन लोगो ने शर्मिंदा किया है. स्पीकर ओम बिरला और चेयरमैन जगदीप धनखड़ का अपमान किया गया. इसे देश नहीं सहेगा.'' 

5. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर निशाना साधा. खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘सबसे पहले कुछ लोगों ने संसद पर हमला किया. फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है. तानाशाही मोदी सरकार द्वारा अभी तक 92 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर सभी लोकतांत्रिक प्रणालियों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी दो सरल और वास्तविक मांगें हैं - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संसद की सुरक्षा में अक्षम्य चूक पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए और इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. ’’ खरगे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री किसी अखबार को साक्षात्कार दे सकते हैं, गृह मंत्री टीवी चैनलों को साक्षात्कार दे सकते हैं, लेकिन उनकी उस संसद के प्रति कोई जवाबदेही नहीं बची है - जो भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है!’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘विपक्ष विहीन संसद के साथ मोदी सरकार अब बिना किसी चर्चा के महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को पारित कर सकती है, विरोध की आवाज कुचल सकती है.’’

6. सांसदों के निलंबन पर जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी ब्लडबाथ हुआ और 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा चूक पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करने और नेता प्रतिपक्ष को बोलने की इजाज़त देने की मांग करने पर INDIA की पार्टियों के 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. मैं भी अपने 19 साल के संसदीय करियर में पहली बार इस सम्मान सूची में शामिल हूं. यह Murder Of Democracy in India है (MODI)!

7. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में विपक्ष का कोई नेता नहीं बचा है. उन्होंने कहा, ''मैं भी निलंबित सांसदों की लिस्ट में शामिल हूं. हमारी मांग थी कि हमारे जितने सांसद निलंबित हैं उनकी बहाली हो और गृह मंत्री अमित शाह सदन में आकर जवाब दें. जो बयान वो टीवी पर बैठकर देते हैं वो बात सदन में आकर कहें.''

8. सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने संसद भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया. इसमें विपक्षी नेता रघुपति राजा राम गाते हुए दिख रहे हैं. निलंबन के मसले पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के फ्लोर लीडर्स मंगलवार (19 दिसंबर) को बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के सांसद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे. इसपर बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

9.  साढ़े चार बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामे को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों का नाम लिया. उन्होंने कहा,  ''कई सदस्य जानबूझकर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं. हाउस का कामकाज नहीं हो पा रहा है. इस कारण कई सांसदों को मौजूदा सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जाता है.'' 

10.  संसद की सुरक्षा में चूक का मामला बुधवार (13 दिंसबर) को सामने आया था. इस दिन सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा में सांसदों की बैठने वाली जगह पर दर्शक दीर्घा से कूद गए थे. दोनों ने इस दौरान केन के माध्यम से धुंआ फैला दिया था. इस दौरान ही परिसर में मौजूद अमोल शिंदे और नीलम ने प्रदर्शन करते हुए केन के जरिए धुंआ फैलाया था. इन चारों के अलावा इनके दो साथी ललित झा और महेश कुमावत पुलिस की गिरफ्त में हैं. पूरे मामले को लेकर शुरुआत से विपक्ष सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के 33 सांसद लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित, 13 पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Heatwave in India: दिल्ली-यूपी-पंजाब के लिए हीटवेव का 'रेड अलर्ट'! जानें ये क्या है और IMD कैसे करता है जारी
दिल्ली-यूपी-पंजाब के लिए हीटवेव का 'रेड अलर्ट'! जानें ये क्या है और IMD कैसे करता है जारी
Jammu Kashmir News: 'मुझे इस बात का दर्द है कि...', कश्मीरी पंडितों का जिक्र कर और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
'मुझे इस बात का दर्द है कि...', कश्मीरी पंडितों का जिक्र कर और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
'रुस्तम' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुराने केस में सुनाया फैसला, मिलेंगे 50 लाख रुपये
प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के हक में आया बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, मिलेंगे 50 लाख रुपये
SRH vs PBKS: हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी, तोड़ डाला छक्कों का रिकॉर्ड
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी, तोड़ डाला छक्कों का रिकॉर्ड
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

आजकल सब बस ज्ञान दे रहे हैं  Dharma Liveकौन चला रहा है दिल्ली में 'ऑपरेशन झाड़ू', क्या है इसका पूरा सच? । Kejriwal | Breaking Newsवरिष्ठ पत्रकार Harsh Vardhan Tripathi का Kejriwal से सवाल, कब करेंगे Maliwal  पर प्रेस कॉन्फ्रेंस ?Delhi Police पर लगा Swati Maliwal Case की वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप । Kejriwal | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Heatwave in India: दिल्ली-यूपी-पंजाब के लिए हीटवेव का 'रेड अलर्ट'! जानें ये क्या है और IMD कैसे करता है जारी
दिल्ली-यूपी-पंजाब के लिए हीटवेव का 'रेड अलर्ट'! जानें ये क्या है और IMD कैसे करता है जारी
Jammu Kashmir News: 'मुझे इस बात का दर्द है कि...', कश्मीरी पंडितों का जिक्र कर और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
'मुझे इस बात का दर्द है कि...', कश्मीरी पंडितों का जिक्र कर और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
'रुस्तम' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुराने केस में सुनाया फैसला, मिलेंगे 50 लाख रुपये
प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के हक में आया बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, मिलेंगे 50 लाख रुपये
SRH vs PBKS: हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी, तोड़ डाला छक्कों का रिकॉर्ड
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी, तोड़ डाला छक्कों का रिकॉर्ड
Lok Sabha Elections: 'न तो हम राजनीति करते हैं और न ही लोगों से किसी पार्टी के लिए वोट मांगते', ममता बनर्जी के आरोप पर रामकृष्ण मिशन का तंज
'न तो हम राजनीति करते हैं और न ही लोगों से किसी पार्टी के लिए वोट मांगते', ममता बनर्जी के आरोप पर रामकृष्ण मिशन का तंज
पहाड़ों की उखड़ती सांस और पर्यटन व तीर्थयात्रा के नाम पर हो रहा विवाद
पहाड़ों की उखड़ती सांस और पर्यटन व तीर्थयात्रा के नाम पर हो रहा विवाद
HeatWave: इस गर्मी से रहें सावधान! जानिए इस दौरान क्या करना है और क्या नहीं?
इस गर्मी से रहें सावधान! जानिए इस दौरान क्या करना है और क्या नहीं?
Mahindra Scorpio N: अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एन खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ाई कीमतें 
अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एन खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ाई कीमतें 
Embed widget