LIVE Updates: सीएम ठाकरे पर विवादित बयान मामले में नारायण राणे को झटका, अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज
नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी से नाराज शिवसेना के कार्यकर्ता जोरदार हंगामा किया. वहीं इस मामले में राणे की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Background
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जनआशीर्वाद यात्रा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ता जोरदार हंगामा कर रहे हैं. नारायण राणे के घर के बाहर बीजेपी-शिवसेना समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं. इस हंगामे में कई लोग घायल हो गए हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं. ये आदेश नासिक पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जारी किए है. नारायण राणे पर आरोप है कि उन्होंने सीएम उद्धव को अपशब्द कहे थे. जिसके बाद शिवसेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. नासिक क्राइम ब्रांच को चिपलून जाकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं.
दरअसल जब से नारायण राणे की जनआशीर्वाद यात्रा शुरू हुई है, तब से शिवसेना उनपर एग्रेसिव रही है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने जनआशीर्वाद निकाल रहे कार्यकर्ताओं के खिलाफ करीब 22 मामले दर्ज किए थे. कल जनआशीर्वाद यात्रा कोकड़ के महाड़ इलाके में पहुंची. यहां नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने सीएम उद्धव को अपशब्द कहे. ये इलाका शिवसेना का गढ़ माना जाता है.
इस मामले में अब शिवसेना केंद्रीय मंत्री राणे पर हमलावर है और पार्टी ने मुख्यमंत्री का अपमान करने के मामले में नासिक में मामला दर्ज कराया है. इस घटना के बाद नारायण राणे की बेटे नितेश राणे ने ट्वीट किया है, ''युवा सेना के सदस्यों को हमारे जुहू स्थित घर के बाहर इकट्ठा होने के लिए कहा गया है. या तो मुंबई पुलिस उन्हें वहां आने से रोके, नहीं तो जो कुछ भी होगा, उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. शेरों की मांद में जाने की हिम्मत मत करो! हम इंतज़ार कर रहे होंगे!’’
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश जारी, जनआशीर्वाद रैली में सीएम ठाकरे को कहे अपशब्द
फडणवीस बोले- ये तलिबान नहीं
शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी ऑफिस पर हमला करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी निंदा की है. फडणवीस ने कहा है कि सभी पुलिस कमिश्नर्स को अपने-अपने इलाकों में उन लोगों को अरेस्ट करना चाहिए, जिन्होंने बीजेपी के ऑफिसेज पर हमला किया है. प्रदेश में कानून का राज होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ये कोई तालिबान नहीं है.
नारायण राणे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
उद्धव ठाकरे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को झटका लगा है. रत्नागिरी कोर्ट ने राणे की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. राणे के खिलाफ तीन शहरों में FIR दर्ज की गई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















