विधानसभा उपचुनाव: केरल में एलडीएफ कैंडिडेट मणि सी कप्पन की जीत
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद यह जीत एलडीएफ के लिए एक बड़ी राहत है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता कप्पेन ने केरल कांग्रेस (एम) के नेता पुलिक्कुनेल को 2,943 मतों से हराया.

कोट्टायम (केरल): केरल के पाला विधानसभा सीट के उपचुनाव में एलडीएफ प्रत्याशी मणि सी कप्पन ने जीत दर्ज कर ली है. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ के उम्मीदवार का कब्जा था. एलडीएफ उम्मीदवार मणि सी कप्पन ने यूडीएफ के जोस टॉम पुलिक्कुनेल को कड़े मुकाबले में हरा दिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता कप्पेन ने केरल कांग्रेस (एम) के नेता पुलिक्कुनेल को 2,943 मतों से हराया.
पाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव पूर्व वित्त मंत्री और केरल कांग्रेस (एम) के नेता के एम मणि के निधन के बाद 23 सितंबर को कराया गया था. मणि ने पांच दशक तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. बता दें कि कप्पन एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर और मूवी डायरेक्टर हैं. उन्होंने 25 से अधिक फिल्मों में अभिनय भी किया है.
इससे पहले इस विधानसभा सीट से मणि सी कप्पन लगातार तीन बार से हारते आ रहे थे. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद यह जीत एलडीएफ के लिए एक बड़ी राहत है.
यह भी पढ़ें-प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू, सोशल मीडिया पर बने मजेदार मीम्स
सार्क देशों की बैठक में नहीं मिले भारत-पाक विदेश मंत्री, पाकिस्तान ने जयशंकर के भाषण से मुंह चुराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























