Lata Mangeshkar Death: सचिन तेंदुलकर को बेटा मानती थीं लता दीदी, दोनों का रिश्ता था बेहद खास
Lata Mangeshkar Death: सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का रिश्ता किसी मां बेटे से कम नहीं था.
Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. 92 साल की उम्र में उन्होंने रविवार (6 फरवरी, 2022) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 8 जनवरी को ही खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आखिरकार कोविड के बाद से बीमार रह रहीं लता जी का लंबा संघर्ष 6 फरवरी को खत्म हुआ और उन्होंने इस दुनिया से विदाई ले ली.
लता जी ने अपने जीवन में अभिनय से लेकर संगीत तक में अपना किस्मत आजमाया है. वह हमेशा कहती रहीं कि संगीत उनका पहला प्यार है लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा की लता जी क्रिकेट की भी बड़ी फैन रह चुकी है. उन्हें क्रिकेट को लेकर अपनी दीवनगी जाहिर करने में कभी कोई झिझक नहीं हुई. ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि लता जी के सबसे पसंदीदा खिलड़ी सचिन तेंदुलकर थे. दीदी वक्त वक्त पर सचिन के खेल को लेकर अपनी राय जाहिर करतीं थीं.
मां-बेटे जैसा था रिश्ता
सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का रिश्ता किसी मां बेटे से कम नहीं था. दोनों अक्सर ही मिलते और एक दूसरे को जन्मदिन से लेकर किसी भी खास मौके पर शुभकामनाएं देना नहीं भूलते थे. लता जी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और सचिन के बेहद प्यारे रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा था कि सचिन मुझे मां की तरह मानते हैं और मैं भी हर मां की तरह उनकी सलामती की दुआ करती हूं. उन्होंने कहा था कि मुझे सचिन को क्रिकेट के मैदान में बेहतर प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगता है.
आई कहने पर भावुक हुई थीं लता दीदी
लता मंगेशकर ने कहा कि मुझे वो मोमेंट आज भी याद है जब सचिन ने पहली बार मुझे आई कहा था. उनके मां कहने पर लता दीदी भावुक हो गईं थीं. लता कहती है कि मैं उनसे खुद के लिए मां शब्द सुनकर हैरान थी क्योंकि उस वक्त मुझे नहीं लगा था कि वो मुझे मां कहेगा. मैं सचिन जैसा बेटा पाकर अपने को खुशकिस्मत मानती हूं.
ये भी पढ़ें:
Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख