'नीतीश तुम्हारी पीठ पर गदा चलाऊंगा', बिहार में सियासी ड्रामे के बीच वायरल हुआ लालू यादव का पुराना वीडियो
Lalu Yadav: बिहार में जारी सियासी संग्राम के बीच लालू यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के पेट में दांत हैं.

Bihar Politics: बिहार में बीते तीन दिन से चल रहा सियासी ड्रामा आखिरकार रविवार (28 जनवरी) को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ खत्म हो गया. वह इंडिया अलायंस छोड़कर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो गए और 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
इस बीच सोशल मीडिया पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में लालू यादव नीतीश कुमार पर गदा चलाने की बात कह रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो संसद में हुई बहस का है. इसमें आरजेडी नेता चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे हैं.
'पीठ पर गदा चलाना पड़ रहा है'
वीडियो में लालू यादव कहते दिख रहे हैं, "मुझे अफसोस है आप जा रहे हो, कहीं मेरे चाचा बैठे हैं, कहीं मेरा भाई नीतीश कुमार बैठा है, लेकिन धर्म और अधर्म की बारी आई है. इसलिए हमें आज आपकी पीठ पर गदा चलाना पड़ रहा है." उन्होंने आगे कहा कि हमारे मुंह में 32 दांत हैं, लेकिन उनके पेट में दांत हैं. पेट में दांत वाला शख्स खतरनाक होता है.
'मुठ्ठी बांधे आया बंदा हाथ पसारे जाएगा'
लालू यादव ने कहा कि यह जो मन है मतवाला, भोला ठुमक-ठुमककर थिरकता है. सूफी आए, संत आए. इन सूफी-संतो ने कहा कि यह दौलत, दुनिया माल खजाना, दुनिया में रह जाएगा. मुठ्ठी बांधे आया बंदा हाथ पसारे चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि बातें दबाई नहीं जा सकतीं. बात दबती नहीं है और अभिलेख मिटता नहीं है. उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि आपके गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने आपका ग्रह खराब कर दिया है.
कांग्रेस ने नीतीश कुमार को कहा गिरगिट
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जनता मालिक है. वह सब देखती है और हर चीज का हिसाब मांगेगी. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने नीतीश कुमार को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के इस्तीफा देने से लेकर शपथ लेने तक... कौन बना मंत्री, कब होगी कैबिनेट मीटिंग, पढ़िए पूरी टाइमलाइन
Source: IOCL





















