वायरल सच: भारत माता की जय रोककर सोनिया गांधी की जय का नारा लगा?
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 18 नवंबर का है. कल्ला को कांग्रेस से टिकट का एलान हुआ और फिर दावा है कि ये वीडियो उसी के बाद का है. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने इस वीडियो को चुनावी मुद्दा बना दिया है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ शेयर हो रहा है. इस वीडियो में एक समर्थक भारत माता की जय के नारे लगाना शुरू करता है तभी एक दूसरा नेता उसे कुछ कहते हुए टोक देता है. फिर भारत माता की जय गायब हो जाता है और कांग्रेस नेताओं के नारे लगने लगते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 18 नवंबर का है. कल्ला को कांग्रेस से टिकट का एलान हुआ और फिर दावा है कि ये वीडियो उसी के बाद का है. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने इस वीडियो को चुनावी मुद्दा बना दिया है.
एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्स राजस्थान के बीकानेर के कांग्रेस उम्मीदवार बीडी कल्ला हैं. और जिनके कान में कल्ला कुछ कह रहे हैं उनका नाम राकेश है. एबीपी न्यूज़ बीकानेर में राकेश से मिली और उनके पूछा कि कल्ला ने आपके कान में क्या कहा? राकेश का दावा है कि कल्ला साहेब ने उन्हें भारत माता के नारे लगाने से नहीं रोका.
जो बात राकेश कह रहे हैं वहीं बात खुद कल्ला भी कह रहे हैं और वीडियो को बनावटी बताते हुए कैमरे पर भारत माता की जय बोल रहे हैं. तमाम पक्षों को सुनने के बाद ये तो साफ हो गया कि भारत माता की जय के नारे बीच में रोके गये.... भले ही कांग्रेस की दलील कुछ और है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























