एक्सप्लोरर
वायरल सच: क्या ममता बनर्जी ने वंदे मातरम कहने से मना किया?
दावे के मुताबिक जब ममता बनर्जी ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को वंदे मातरम कहने से मना किया तो वो बगावत पर उतर आए और अपनी ही पार्टी के कार्यालय में तोड़-फोड़ शुरू कर दी.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा वीडियो की शक्ल में सोशल मीडिया पर सनसनी बढ़ा रहा है.
सोशल मीडिया पर दावा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वंदे मातरम कहने और सुनने से दिक्कत है. दावे के मुताबिक जब ममता बनर्जी ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को वंदे मातरम कहने से मना किया तो वो बगावत पर उतर आए और अपनी ही पार्टी के कार्यालय में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. क्या है वायरल हो रहे वीडियो का सच? कोलकाता में जब हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर पेश ये वायरल वीडियो करीब 12 साल पुराना साल 2006 का है. ममता बनर्जी सिंगूर में टाटा को फैक्ट्री लगाने रोकने के लिए सिंगूर जाना चाहती थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें सिंगूर जाने से रोका था. ममता बनर्जी के मुताबिक पुलिस ने उन पर लाठी चलाई थी। इसी बात पर ममता बनर्जी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में हंगामा किया था. इसलिए ममता के वंदेमातरम कहने से मना करने पर उनके कार्यकर्ताओं के हंगामा करने का दावा झूठा साबित हुआ है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















