कश्मीर का भविष्य बताने वाले खीर भवानी के कुंड का वायरल सच
सोशल मीडिया पर कश्मीर के खीर भवानी मंदिर के कुंड के नाम दावा किया जा रहा है कि अब कुंड का पानी भविष्यवाणी करेगा कि कश्मीर में शांति रहेगी या अशांति.

नई दिल्ली: कश्मीर की राजनीति में कल अचानक भूचाल आ गया, बीजेपी ने जम्मू कश्मीर सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला सुनाया. इसके तुरंत बाद महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, कश्मीर में राज्यपाल शासन लग चुका है. बीजेपी कश्मीर के बिगड़ते हालात को समर्थन वापसी की वजह बता रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर कश्मीर के खीर भवानी मंदिर के कुंड के नाम दावा किया जा रहा है कि अब कुंड का पानी भविष्यवाणी करेगा कि कश्मीर में शांति रहेगी या अशांति.
क्या दावा कर रहा है सोशल मीडिया? दावा कुछ ऐसा है कि कश्मीर के गांदरबल में बना खीर भवानी मंदिर का ये जलकुंड रंग बदलकर कश्मीर में आने वाली मुसीबतों के बारे में आगाह कर देता है. सोशल मीडिया पर इस जलकुंड के अलग-अलग रंग वाली कई तस्वीरें भी मौजूद हैं. किसी में पानी का रंग हरा, तो किसी में गहरे भूरा, मटमैला या लाल भी दिखाई दे रहा है.
एबीपी न्यूज़ ने की वायरल दावे की पड़ताल एबीपी न्यूज़ से वायरल दावे की पड़ताल की और हाइड्रोलॉजी एक्सपर्ट से बात की. एक्सपर्ट ने बताया कि दरअसल खीर भवानी मंदिर के इस जलकुंड में पानी एक झरने से आता है. झरने का पानी तब तक साफ रहता है जब तक उसे रोका ना जाए. कुंड में हर वक्त पानी रखने के लिए उसे रोक कर रखा जाता है. इसकी वजह से इसमें एल्गी पैदा होती है अगर हरे रंग की एल्गी पानी में होती है पानी का रंग हरा हो जाता है. एल्गी में PHYCOBILINS प्रोटीन आ जाता है तो पानी का रंग लाल हो जाता है या काला भी हो सकता है. पानी में एल्गी को पैदा होने से रोकने के लिए स्प्रिंग को नियमित रूप से साफ करना बेहद जरूरी होता है.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि मां खीर भवानी के मंदिर में जो जलकुंड है वो रंग बदलता है. रंग बदलने के पीछे वजह विपत्ति की भविष्यवाणी नहीं बल्कि पानी में पैदा होने वाली एल्गी है जिसकी वजह से रंग बदला हुआ दिखाई देता है. पड़ताल में खीर भवानी मंदिर के कुंड के नाम पर किया जा रहा दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















