भारत की सीमा चौकी पर चीन के हमले का वायरल सच
वायरल की जा रही तस्वीरों के जरिए दावा है कि चीन ने भारतीय सेना की ट्रकों को आग लगा दी है और हमले में कई सैनिक भी घायल हो गए हैं. इसके साथ ही चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि हमले में सेना का एक जवान शहीद भी हो गया है.

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पिछले करीब डेढ़ महीने से लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत और चीन के बीच विवाद की हर दिन सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें वायरल हो रही है. इस बार सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसे भारत की सीमा चौकी पर हुए चीन के हमले का बताया जा रहा है.
क्या दावा कर रही हैं वायरल तस्वीरें? वायरल की जा रही तस्वीरों के जरिए दावा है कि चीन ने भारतीय सेना की ट्रकों को आग लगा दी है और हमले में कई सैनिक भी घायल हो गए हैं. इसके साथ ही चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि हमले में सेना का एक जवान शहीद भी हो गया है.
क्या है वायरल हो रही तस्वीरों का सच? सोशल मीडिया पर 'चीन के हमले' के नाम से वायरल हो रही तस्वीरें इसी साल 25 मई की हैं. मई में अरूणाचल प्रदेश के तवांग में ट्रेनिंग के दौरान एक मोर्टार का गोला अपनी ट्रेजेक्टेरी यानि दिशा बदलकर पार्किंग में खड़े सेना के ट्रकों पर जा गिरा था.दुर्घटना में वहां खड़े ट्रकों में आग लग गई थी और एक जवान शहीद हो गया था.
वहीं, सेना की तरफ से जारी आधिकारिक स्पष्टीकरण में कहा गया है कि जो तस्वीरें चीन के हमले के नाम पर पेश की जा रही है वो पुरानी हैं और उनका भारत-चीन सीमा विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
सेना की तरफ से आधिकारिक स्पष्टीकरण में कहा गया, ''व्हाट्सऐप पर इन दिनों कुछ तस्वीरें ये कहते हुए वायरल की जा रही हैं कि चीन ने भारतीय सेना के अग्रिम इलाकों पर हमला कर काफी नुकसान पहुंचाया है. हम ये साफ करना चाहते हैं कि वॉट्सऐप पर फैलाई जा रही ये खबर झूठी है और इसके जरिए झूठा प्रचार किया जा रहा है. कृपया इस तरह के भ्रामक प्रचार के झांसे में ना आएं और दूसरे लोगों को भी आगाह कर फॉरवर्ड ना करें क्योंकि ये हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.''
हमारी पड़ताल में भारतीय चौकी पर चीन के हमले का दावा करने वाली तस्वीरें झूठीं साबित हुई हैं.
क्या है वायरल हो रहे वीडियो का सच? आपको बता दें कि ये अकेला ऐसा वीडियो नहीं है जिसे ताजा डोकलाम विवाद से जोड़ कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर दो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें भारतीय और चीनी सेना के जवानों के बीच झड़प होती दिखती है.
सोशल मीडिया पर भावनाएं भड़काने के लिए बार-बार ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल की जाती है. ABP न्यूज आपसे अपील करता है कि कुछ भी शेयर करने से पहले अपने स्तर पर उसकी जांच जरूर करें. हमारी पड़ताल में भारतीय सीमा चौकी पर चीन के हमले का दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















