एक्सप्लोरर
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले का मामलाः सिलसिलेवार जानिए अब तक क्या हुआ
गुजरात के साबरकांठा में एक बलात्कार का मामला सामने आने के बाद से अशांत माहौल बना हुआ है. मामला राजनीतिक रूप से भी गर्म हो चला है और उत्तर भारतीयों का गुजरात से पलायन जारी है.

नई दिल्लीः देश के व्यापार के लिए अहम राज्य गुजरात में इस समय अशांति फैली हुई है. वहां से परप्रांतीय लोग खासकर उत्तर भारतीय डरकर भाग रहे हैं. गुजरात के साबरकांठा में एक 14 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद से वहां अशांत माहौल बना हुआ है. मामला राजनीतिक रूप से भी गर्म हो चला है. जानिए इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है.
- 28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर रेप हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया.
- जब 14 वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी रविंद्र साहू को गिरफ्तार किया गया जो बिहार का रहने वाला है तो उसके बाद से स्थानीय लोगों ने हिंदी भाषी लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसका असर गांधीनगर, अहमदाबाद, साबरकांठा, पाटन और मेहसाणा में देखने को मिला. पुलिस ने गैर-गुजरातियों को निशाना बनाने के मामले में कम-से-कम 180 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- स्थानीय लोगों के मुताबिक यूपी, बिहार और एमपी के लिए दो दिनों में एक बस 25 पैसेंजर्स के साथ रवाना होती थी. लेकिन इन बसों में घटना होने के बाद से 80 से 90 लोग सवार होकर जा रहे हैं. हर दिन 20 बसें यहां से रवाना हो रही है. बिहार, यूपी और एमपी के कम से कम 1500 लोगों ने उनके क्षेत्र से गुजरात छोड़ दिया है.
- पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने 5 अक्टूबर को बताया था कि उससे पिछले एक हफ्ते में गांधीनगर, मेहसानाणा, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद जिलों में हमले हुए. सोशल मीडिया पर गैर गुजरातियों, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ नफरत भरे संदेश फैलाए जाने के बाद ये हमले हुए.
- सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने यह संदेश फैला दिया कि एक फैक्ट्री में बड़ी संख्या में गैर गुजराती लोगों को नौकरी दी गई है. इसके बाद शुक्रवार की सुबह अरवल्ली जिले के काबोला गांव में एक फैक्ट्री के बाहर 200 लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया और इनमें से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- यह पता लगने पर कि रेप का आरोपी बिहार का रहने वाला है, इसके बाद क्षत्रिय ठाकोर सेना ने कहा कि अन्य राज्यों के प्रवासी कामगारों को गुजरात में नौकरी नहीं दी जानी चाहिए. इस बीच कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने दावा किया कि उन्होंने कभी भी क्षत्रिय ठाकोर सेना को गैर गुजरातियों पर हमले या हिंसा में शामिल होने के लिए नहीं कहा.
- सत्तारूढ़ बीजेपी ने गैर-गुजरातियों पर हमले के लिए कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को जिम्मेदार ठहराया. वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में कहा कि गुजरात के साबरकांठा जिले में बच्ची के साथ बलात्कार के बाद वहां बिहार के लोगों पर हमले के लिए ‘कांग्रेस समर्थित संगठन’ जिम्मेदार है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से फोन पर बातचीत के बाद कांग्रेस पर यह आरोप लगाया.
- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी इस मसले पर कहा कि अपराधी को कठोर सजा मिले, इसके लिए पूरा देश उस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हैं. अपराधी का कोई क्षेत्र नहीं, वह केवल अपराधी होता हैं. अपराधी को क्षेत्र विशेष से नही पहचाना जा सकता. क्षेत्रवाद जैसे राष्ट्र विरोधी विचार से देश को विखंडित नही होने देंगे. भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक हैं.
- आज गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने इस मसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुल मिलाकर अहमदाबाद जिला, महसाणा और साबरकांठा समेत छह जिलों में 42 मामले दर्ज हुए हैं और 342 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इन जिलों में स्टेट रिजर्व पुलिस को तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- गुजरात में मचे बवाल को लेकर कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने एक दिन का सद्भावना अनशन करने का ऐलान किया है. साबरकांठा में बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद बिहार और यूपी के लोगों पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने सफाई दी है कि इसमें ठाकोर सेना के किसी भी सदस्य का हाथ नहीं है. ठाकोर ने एलान किया है कि वो गुरुवार को एक दिन का सद्भावना अनशन करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















