जानें भारत के वो 12 राज्य जहां पर 65 फीसदी से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका
टीकाकरण में कुछ राज्य बहुत अच्छा और तेज़ी से काम कर रहे हैं जबकि कुछ काफी धीमी रफ्तार से. भारत में 12 ऐसे राज्य है जहां 65 फीसदी से ज्यादा हैल्थ केयर वर्करों को टीका लग चुका है.

भारत में कोरोना टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है और अब तक 65 लाख 28 हज़ार लोगो को टीका लग चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार शाम आई अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार शाम 6:30 बजे तक 65 लाख 28 हज़ार 210 लोगो को कोरोना के टीके की पहली डोज़ लग चुकी है. इसमें 55 लाख 85 हज़ार 43 हेल्थ केयर वर्कर्स हैं जबकि 9 लाख 43 हज़ार 167 फ्रंटलाइन वर्कर है.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों और कें द्रशासित प्रदेशों मेंज टीकाकरण हुआ. मंगलवार के दिन शाम 6:30 बजे तक 2 लाख 69 हज़ार 202 लाभार्थियों को कोरोना के टीके की पहली डोज़ लगाई गई. इसमें 1 लाख 2 हज़ार 941 हैल्थकेयर वर्कर हैं, जबकि 1 लाख 66 हज़ार 261 फ्रंटलाइन वर्कर हैं.
टीकाकरण में कुछ राज्य बहुत अच्छा और तेज़ी से काम कर रहे हैं जबकि कुछ काफी धीमी रफ्तार से. भारत में 12 ऐसे राज्य है जहां 65 फीसदी से ज्यादा हैल्थ केयर वर्करों को टीका लग चुका है. ये राज्य हैं बिहार, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओड़िशा, मिज़ोरम, उत्तर प्रदेश, अंडमान निकोबार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केरल. इन राज्यों मे बिहार में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है.
वहीं 11 ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां 40 फीसदी से कम लाभर्तियों को कोरोना का टीका लगा है. ये राज्य है दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, दादरा नगर और हवेली, चंडीगढ़, तमिलनाडु, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, और पुदुचेरी.
पिछले 25 दिनों में भारत मे 65 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा चुका है. वहीं भारत में सिर्फ 24 दिनों में 60 लाख से ज्यादा लोगो को टीका लगा चुका था कोरोना का. जबकि ऐसा करने में अमेरिका को 26 दिन लगे जबकि ब्रिटेन को 46 दिन.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























