Karnataka MLC Elections Updates: कर्नाटक में 8 बजे से शुरू हुआ MLC चुनाव, 90 उम्मीदवार मैदान में
Karnataka MLC Elections Live Updates: उम्मीदवारों में सिर्फ एक महिला प्रत्याशी है, जो चिकमंगलुर से चुनाव मैदान में हैं.
Karnataka MLC Elections Live Updates: कर्नाटक के 20 स्थानीय निकायों में विधान परिषद की 25 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. इसके लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों के नतीजे 14 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव मैदान में उतरे 90 उम्मीदवारों में से 20-20 BJP और कांग्रेस के हैं, छह जद (एस), 33 निर्दलीय और अन्य छोटे दलों के हैं.
उम्मीदवारों में सिर्फ एक महिला प्रत्याशी है, जो चिकमंगलुर से चुनाव मैदान में हैं. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, 6,072 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. माइक्रो पर्यवेक्षकों सहित 23,065 मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन सीटों पर वोट देने का अधिकार शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों को है.
Voting for election to the Karnataka Legislative Council’s 25 seats began at 8 am; visuals from Kalaburagi and Shivamogga
— ANI (@ANI) December 10, 2021
The results of these polls will be declared on December 14. pic.twitter.com/fmohwt5LMf
China On Bipin Rawat Death: CDS बिपिन रावत की मौत पर चीन की बेशर्मी, सरकारी अखबार में लिखा- हादसे के लिए भारतीय सेना जिम्मेदार
पार्टियों के समीकरण पर पड़ेगा चुनाव का असर
राज्य के 25 एमएलसी, कांग्रेस के 14, BJP के सात और जद (एस) के चार का कार्यकाल पांच जनवरी, 2022 को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है. चुनाव परिणाम का सीधा असर 75 सदस्यीय ऊपरी सदन (विधान परिषद) में पार्टियों के समीकरण पर पड़ेगा, जहां सत्तारूढ़ बीजेपी बहुमत पाने के प्रयास में जुटी है.