अपने दावे के मुताबिक कर्नाटक के 'किंग' साबित हुए कुमारस्वामी
कुमारस्वामी के बारे में कहा जाता है कि वह अचानक राजनीति में आ गए क्योंकि उनकी पहली पसंद फिल्में थीं. 1996 में कनकपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने और जीत दर्ज करने से साथ कुमारस्वामी का प्रवेश राजनीति में हुआ.

बेंगलुरू: कर्नाटक जेडीएस के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी ने चुनाव से पहले दावा किया था कि वह ‘किंगमेकर’ नहीं बल्कि ‘किंग’ होंगे. उनकी यह बात सही साबित हुई और अपनी पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मात्र 37 सीटें मिलने के बावजूद वह राज्य के मुख्यमंत्री बने. अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मौके का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल अपने पक्ष में करने का गुण सीखने वाले कुमारस्वामी ने आज राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
IN DEPTH: एकजुट विपक्ष 13 राज्यों की 349 सीटों पर पड़ सकता है बीजेपी पर भारी
कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस ने कर्नाटक में सरकार बना ली लेकिन खुद कुमारस्वामी यह बात कह चुके हैं कि उनके लिए गठबंधन सरकार चलाना बड़ी चुनौती होगा. कुमारस्वामी के बारे में कहा जाता है कि वह अचानक राजनीति में आ गए क्योंकि उनकी पहली पसंद फिल्में थीं.
कुमारस्वामी का जन्म हासन जिले के होलेनरसीपुरा तहसील के हरदनहल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा हासन में हासिल की और उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए बेंगलुरू चले आए. साइंस में ग्रेजुएट करने वाले 58 साल के कुमारस्वामी के लिए राजनीति उनकी पहली रूचि नहीं थी. कन्नड़ अभिनेता डॉ. राजकुमार के प्रशंसक कुमारस्वामी अपने कालेज के दिनों में सिनेमा की ओर आकर्षित हुए और इससे वह बाद में फिल्म निर्माण और वितरण के बिजनेस में आए. उन्होंने कई सफल कन्नड़ फिल्मों का निर्माण किया है जिसमें निखिल गौड़ा अभिनीत ‘‘जगुआर’‘ शामिल है.
शपथग्रहण कुमारस्वामी का लेकिन इन तस्वीरों पर लोगों की टिकी थीं नजरें
कुमारस्वामी का राजनीति में प्रवेश 1996 में कनकपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने और जीत दर्ज करने से हुआ. 2004 में वह विधानसभा के लिए चुने गए जब जेडीएस ने त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में कांग्रेस की धर्म सिंह नीत सरकार का समर्थन किया था. इसके बाद 2006 के शुरूआत में कुमारस्वामी ने अपनी पार्टी को खतरा बताते हुए देवेगौड़ा के विरोध के बावजूद सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया.
शपथग्रहण समारोह में दिखा सोनिया और मायावती का वो दोस्ताना अंदाज जो पहले कभी नहीं दिखा
इसके बाद उन्होंने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनायी और मुख्यमंत्री बने. पार्टी में उनका कद इस तेजी से बढ़ा कि इससे उनके परिवार में विवाद उत्पन्न हो गया. क्योंकि उस समय तक उनके बड़े भाई एच डी रेवन्ना को गौड़ा का उत्तराधिकारी माना जाता था. कुमारस्वामी 20-20 महीने सत्ता साझा करने के समझौते का सम्मान करने में असफल रहे जिसके चलते बीजेपी 2008 में पहली बार दक्षिण भारत के इस राज्य में सत्ता में आयी.
कर्नाटक: कुमारस्वामी के शपथग्रहण में दिखी विपक्षी एकता, परस्पर विरोधी भी आए साथ
जेडीएस उसके बाद सत्ता से बाहर रही. कुमारस्वामी ने हाल में कहा था कि यह चुनाव उनकी पार्टी के लिए अस्तित्व की लड़ाई है. इस लड़ाई में अपनी पार्टी को कर्नाटक की सत्ता पर ला चुके कुमारस्वामी के लिए अब एक नयी चुनौती मुंह खोले खड़ी है और वह है पांच साल राज्य में गठबंधन सरकार चलाना.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















