कर्नाटक: सियासी उठापटक पर कुमारस्वामी बोले- मेरी सरकार स्थिर है और मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं
कुमारस्वामी ने कहा, ''मैं अपनी मजबूती को जानता हूं. मेरी सरकार स्थिर है. चिंता मत करिए.'' उन्होंने कहा, ''हमारे कन्नड़ (टीवी) चैनलों में पिछले एक हफ्ते से जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं.''

बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को किसी तरह का खतरा होने से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और वह पूरी तरह से निश्चिंत हैं. कुमारस्वामी ने कहा, ''मैं अपनी मजबूती को जानता हूं. मेरी सरकार स्थिर है. चिंता मत करिए.'' उन्होंने कहा, ''हमारे कन्नड़ (टीवी) चैनलों में पिछले एक हफ्ते से जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं.''
जेडीएस नेता ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''क्या होने जा रहा है? यदि दो निर्दलीय (विधायक) समर्थन करने (बीजेपी को) की घोषणा भी कर दें तो क्या संख्या होगी? मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं.'' दरअसल, एक निर्दलीय विधायक एच नागेश और केपीजेपी के विधायक आर शंकर ने राज्यपाल वजुभाई वला को पत्र लिख कर सात माह पुरानी कुमारस्वामी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा की.
गौरतलब है कि कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर अपने-अपने विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश करने का आरोप लगाती रही हैं. कांग्रेस के कुछ विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों को मुंबई के एक होटल में ठहराए जाने की खबरों के बीच बीजेपी के विधायक फिलहाल हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















