'कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं', ऑपरेशन लोटस पर दिग्विजय सिंह ने कसा तंज
Karnataka Election Results: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर वरिष्ठ नेता दिग्विजय संहि ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, यहां इनका...

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. दिग्विजय सिंह बोले, कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं है. वहां मजबूत कांग्रेसी हैं.
कांग्रेस नेता बोले, इनके प्लान बी का मतलब है खरीद फरोख्त. इनके पास उद्योगपतियों का दुनिया भर का पैसा है. अडानी का 20 हजार करोड़ जिसका कोई अता पता नहीं हैं उसमें से ये हजार करोड़ खर्च कर भी देंगे तो भी इन्हें कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं मिलेगा. यहां मजबूत कांग्रेसी है. दिग्विजय सिंह बोले, कर्नाटक में जीत से मध्य प्रदेश में भी उम्मीद पैदा हो गई है.
कर्नाटक में पीएम मोदी की हार हुई- कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद शनिवार को कहा कि राज्य में उसकी जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार हुई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनाव अभियान को प्रधानमंत्री मोदी पर जनमत संग्रह के रूप में तब्दील कर दिया था, लेकिन उसके इस प्रयास को जनता ने ठुकरा दिया.
जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे-वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री हार गए हैं। बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को पीएम और राज्य को उनका 'आशीर्वाद' मिलने को लेकर जनमत संग्रह बना लिया था। इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया गया है!…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 13, 2023
जनता ने बीजेपी को खारिज कर दिया- कांग्रेस
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में यह तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है. बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री पर जनमत संग्रह का रूप दे दिया था और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद’ मिलने पर केंद्रित कर दिया था. इसे जनता ने खारिज कर दिया है.’’
यह भी पढ़ें.
Source: IOCL






















