Karnataka Election Results: कांग्रेस की जीत में राहुल गांधी का बड़ा रोल! ऐसे जीता कर्नाटक की जनता का दिल
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत का श्रेय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी जाता है. बीजेपी के कई गंभीर आरोपों के बाद भी वह जनता का दिल जीतने में सफल रहे.

Karnataka Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की शानदार जीत से पार्टी में खुशी की लहर है. पिछले कई विधानसभा चुनावों में शिकस्त के बाद यह पार्टी की सबसे बड़ी जीत है. भले ही बीजेपी ने गांधी परिवार पर भरपूर हमले किए हों, लेकिन ऐसे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की ये जीत कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. इसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मेहनत का नतीजा भी कहा जा सकता है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने ही इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए काफी मेहनत की थी. यह भी माना जा रहा है कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का पार्टी को फायदा मिला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी दावा किया कि जीत में 'भारत जोड़ो यात्रा' का भी असर रहा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की रूट वाली सीटें कांग्रेस ने जीती हैं.
भारी बारिश में दिया था भाषण
भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक के शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी पैठ बनाने की कोशिश की थी. यहां तक की मैसूर में राहुल ने भारी बारिश के बीच भाषण भी दिया था. उन्होंने कहा था कि इस यात्रा का लक्ष्य बीजेपी और आरएसएस की तरफ से फैलाई जा रही हिंसा को खत्म करना है. गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकेगी. यह तो साफ है कि कर्नाटक की जनता के दिल में राहुल की यह तस्वीर लंबे समय तक रही.
भारत जोड़ो यात्रा से दिया भावुक संदेश
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस जीत का श्रेय गांधी परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने जिस तरह कर्नाटक में घूमे इस जीत का क्रेडिट उन्हें जाता है. सोनिया गांधी भी इस यात्रा में शामिल हुईं थी और इस दौरान कई भावुक पल भी देखने को मिले थे. एक जगह यात्रा के दौरान राहुल अपनी मां के जूते के फीते भी बांधते हुए नजर आए थे. कांग्रेस की तरफ से दिए गए सभी भावुक संदेशों का नतीजा परिणामों में साफ देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























