'नफरत को बढ़ावा देने वाले का समर्थन करो', द केरल स्टोरी बैन पर कपिल सिब्बल ने आमिर-शाहरुख की फिल्मों का किया जिक्र
द केरल स्टोरी बैन का सुप्रीम कोर्ट के वकील और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने यह कहते हुए समर्थन किया है कि एक समय पर बीजेपी ने शाहरुख खान की पठान का भी विरोध किया था.

The Kerala Story Ban: बीते हफ्ते शुक्रवार (5 मई) को रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी पर जमकर राजनीति हो रही है. अब इस राजनीति में कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल भी कूद पड़े हैं और उन्होंने बीजेपी नेता खुशबू सुंदर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति को बढ़ावा देती है.
कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट कर कहा, द केरल स्टोरी पर बीजेपी की खुशबू सुंदर कहती हैं, लोगों को तय करने दें कि वो क्या देखना चाहते हैं, आप दूसरों के लिए फैसला नहीं ले सकते हैं, फिर आप विरोध क्यों कर रहे हैं. सिब्बल ने कहा, आमिर खान की पीके, शाहरुख खान की पठान, बाजीराव मस्तानी का इन्होंने ही विरोध किया था. उन्होंने कहा, बीजेपी की राजनीति ही ये है कि जो नफरत को बढ़ावा देता है उसका समर्थन करो
BJP’s Khushbu Sundar on Kerala Files :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 9, 2023
“Let people decide what they want to watch. You cannot decide for others”
Then why protest against :
Aamir Khan’s “PK”
Shah Rukh Khan’s “Pathaan”
Screening of “Bajirao Mastani”
Your politics :
Support that which fuels hatred !
बीजेपी ने किया 'द केरल स्टोरी' का समर्थन
देश में एक तरफ जहां केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने द केरल स्टोरी फिल्म का समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस और समान विचार धारा के अन्य विपक्षी दल इस फिल्म का लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ ममता बनर्जी की सरकार ने इस फिल्म को राज्य में बैन कर दिया है तो वहीं तमिलनाडु में इस फिल्म का प्रसारण कई सिनेमाघरों ने कैंसिल कर दिया है.
ISIS के समर्थक हैं दे केरल स्टोरी के विरोधी
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने द केरल स्टोरी बैन पर विपक्षी दलों की आलोचना की. उन्होंने कहा, जो लोग फिल्म द केरल स्टोरी का विरोध कर रहे हैं, वे प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के समर्थक हैं. ठाकुर ने गुरुग्राम में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं वे आतंकवादी समूह पीएफआई के साथ-साथ आईएसआईएस के एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने कह, द केरल स्टोरी ने उस साजिश का पर्दाफाश किया जिसमें हिंदू और ईसाई लड़कियों को आतंकवाद के लिए मजबूर किया गया था.
'द केरला स्टोरी' यूपी में होगी टैक्स फ्री, CM योगी आदित्यनाथ ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ देखी फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















