'अपराध एक, सजा अलग क्यों', शंकर मिश्रा को जेल तो जौहर अली खान को बेल पर भड़के कपिल मिश्रा
दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 गेट पर पेशाब करने वाली महिला जौहर अली खान को गिरफ्तारी के दिन ही जमानत मिल गई थी. इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सवाल खड़े किए हैं.

Kapil Mishra On Urination Case: दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को एक और पेशाब करने का मामला सामने आया. इसकी तुलना अब एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब के मामले से हो रही है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पूछा कि पेशा करने के नए मामले के अपराधी जौहर अली खान को दिल्ली पुलिस ने उसी दिन जमानत क्यों दे दी थी, जबकि पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत विरोध किया था.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, "जौहर अली खान को उसी दिन जमानत दे दी गई, लेकिन दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा की जमानत का विरोध क्यों कर रही है? शंकर की तरह जौहर को उसकी नौकरी से क्यों नहीं निकाला गया?" बीजेपी नेता ने पूछा कि शंकर मिश्रा और जौहर अली खान के लिए अलग सजा क्यों?
Same crime , different Punishment
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 11, 2023
Jauhar Ali khan given bail same day but Delhi Police is opposing the bail for Shankar Mishra . Why
Why no media is shouting “Khan The Urinator now”?
Why Jauhar is not sacked from his job but Shankar is sacked from his job ?
Why ? https://t.co/rya1kKL26o
पेशाब की तीन घटनाएं
बता दें कि बीते कुछ ही दिनों में पेशाब करने की तीन घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया की एक उड़ान में हुई थी और महिला यात्री ने इसकी शिकायत की थी. आरोपी शंकर मिश्रा ने महिला पर फ्लाइट में पेशाब कर दिया था. आरोपी शराब के नशे में था. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसकी नौकरी भी चली गई.
कंबल पर कर दिया पेशाब
दूसरी घटना, पिछले साल 6 दिसंबर को पेरिस-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में हुई थी. नशे में धुत एक यात्री ने शौचालय में धूम्रपान किया और उसने चालक दल की बात नहीं सुनी. उसी फ्लाइट में एक अन्य यात्री ने खाली सीट पर और एक महिला सहयात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया, जब वह शौचालय गई थीं.
टर्मिनल-3 के गेट पर किया पेशाब
तीसरी घटना, 8 जनवरी को हुई, जब दम्मम जाने वाले एक यात्री जौहर अली खान ने दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 के प्रस्थान गेट 6 के सामने पेशाब किया. बिहार निवासी जौहर अली खान को उसी दिन गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया. मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि भी हुई.
ये भी पढ़ें- Video: राहुल गांधी ने कैमरे के बिना पगड़ी बांधने से किया इनकार? BJP बोली- सिख विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनकाब
Source: IOCL























