आशुतोष के 'आप' छोड़ने पर कपिल मिश्रा ने कहा- आज़ादी की मुबारक़बाद
बता दें कि पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद मिश्रा ने केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. वह लगातार आम आदमी पार्टी (आप) खासकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.

नई दिल्ली: पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए आशुतोष ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहा दिया है. आशुतोष ने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेज दिया. उन्होंने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का एलान भी कर दिया है. आशुतोष के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है.. आशुतोष जी को आज़ादी की मुबारक़बाद..
आशुतोष ने आज ट्वीट कर आम आदमी पार्टी छोड़ने का एलान किया. उन्होंने लिखा, ''हर यात्रा का एक अंत होता है. आम आदमी पार्टी के साथ खूबसूरत और क्रांतिकारी जुड़ाव भी आज खत्म हो गया. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पीएसी से निवेदन किया है कि वो मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. मैंने यह फैसला बेहद निजी कारणों के चलते लिया है. मैं पार्टी और अपने समर्थकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, धन्यवाद.''
कपिल मिश्रा के अलावा पार्टी से नाराज़ चल रहे कवि और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय सक्रिय पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने अपनी चिरप्रचित शैली में अपनी प्रतिक्रिया देने में जरा भी देर नहीं की.
इस तरह पार्टी से आशुतोष की विदाई को कुमार विश्वास ने राजनीतिक हत्या करार दिया है और इसके लिए रुपक के तौर पर महाभारत में शिशुपाल और कृष्ण के वरदान की चर्चा की है.
एक के बाद एक आम आदमी पार्टी से छोड़ते वरिष्ठ और कद्दावर नेताओं की विदाई की तरफ इशारा करते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ''हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है आज़ादी मुबारक.''
बता दें कि पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद मिश्रा ने केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. वह लगातार आम आदमी पार्टी (आप) खासकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















