एक्सप्लोरर
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों पर जनता ने फिर से लगाई मुहर: रघुवर दास

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को यहां कहा कि 22 सालों से गुजरात में बीजेपी की तरफ से किए गए विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों पर जनता ने फिर से मुहर लगा दी है.
मुख्यमंत्री दास ने सोमवार को यहां जारी एक रिलीज में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं का अभिनंदन और बीजेपी की इन दोनों राज्यों में जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी और इन दोनों राज्यों में जीत के लिए उनके नेतृत्व को मुख्य कारण बताया. दास ने कहा कि इस विजय से बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह और बढ़ा है.जनता ने पहले ही तय कर लिया था कि वोट @BJP4India को ही देंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी देश में विकास की राजनीति कर रहे हैं, अब जनता ने वंशवाद और जातिवाद की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। pic.twitter.com/QIqMiCY787
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 18, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























