New Parliament Building: नई संसद का राष्ट्रपति से उद्घाटन करवाने पर अड़ी कांग्रेस को JDS ने दिया जवाब, बोले- हम उनके गुलाम नहीं
Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति को सर्वोच्च संवैधानिक पद बताने जैसे कई तर्क पेश किए हैं.

HD Kumaraswamy Slams Congress: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के समय कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ उम्मीदवार क्यों खड़ा किया था? उन्होंने कहा कि अब वे (कांग्रेस) कह रहे हैं कि बीजेपी आदिवासियों का अपमान कर रही है.
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि यह सब केवल लोगों का ध्यान हटाने और समाज के एक वर्ग से वोट हासिल करने के लिए है. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं और अपना फैसला खुद लेंगे. जेडीएस नेता ने कहा कि हमें कांग्रेस का अनुसरण करने की आवश्यकता क्यों है?
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (26 मई) को इस याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए इसे खारिज कर दिया. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि हम जानते हैं, ये याचिका क्यों दाखिल हुई है. ऐसी याचिकाओं को देखना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा, 'हम आप पर ऐसी याचिका दाखिल करने के लिए जुर्माना क्यों न लगाएं.' ये याचिका सीआर जयासुकिन नाम के वकील ने दाखिल की थी. पेशे से वकील जयासुकिन तमिलनाडु से हैं. वह लगातार जनहित याचिकाएं दाखिल करते रहते हैं. उनकी याचिका में नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग की गई थी.
नए संसद भवन के उद्घाटन पर हो रहा बवाल
28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. हालांकि, विपक्षी दलों के बहिष्कार से इतर 25 राजनीतिक दलों ने इस समारोह में शामिल होने को लेकर सरकार का न्योता स्वीकार किया है. 21 विपक्षी दल इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर ने का फैसला किया है.
एनडीए के 18 सदस्य राजनीतिक पार्टियों के अलावा सात गैर-एनडीए दलों ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति जताई है. इन दलों में बीएसपी, शिरोमणि अकाली दल, जेडीएस, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी और टीडीपी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























