'हम पाकिस्तान को हरा रहे थे तो...', सीजफायर पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, बोले- 2 दिन और चलने देते
प्रशांत किशोर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को दो दिन और देने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को हरा रहे थे और अगर पाकिस्तान सीजफायर चाहता था तो हम क्यों राजी हुए?

Prashant Kishor on Operation Sindoor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर पर सवाल उठाए हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि जब हम पाकिस्तान को हरा रहे थे तो फिर उसके साथ सीजफायर क्यों किया. सेना को ऑपरेशन के लिए दो और दिन देने चाहिए थे.
बिहार के पूर्वी चंपारण में चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने पीके ने कहा, ' मैंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का बयान पढ़ा, जो एक शिक्षित और समझदार व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि सीजफायर पाकिस्तान की पहल पर किया गया था. मैं सोच रहा हूं कि अगर पाकिस्तान सीजफायर चाहता था तो इसका मतलब है कि सेना सही काम कर रही है. हम पाकिस्तान को हरा रहे थे और अगर पाकिस्तान सीजफायर चाहता था तो हम क्यों राजी हुए?'
सेना को 2 दिन और देने चाहिए थे- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए सेना को दो दिन और देने चाहिए थे. उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान सीजफायर नहीं चाहता था तो वह जो दावा कर रहा है, वह गलत है... जब पाकिस्तान बैकफुट पर था और आपसे सीजफायर की भीख मांग रहा था तो आपने सीजफायर क्यों किया? यह आपके सामने है, वह जो कह रहा है, वह गलत है.'
पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए थाः PK
पीके ने कहा कि भारतीय सेना और जनता दोनों ने पहले ही अपना मन बना लिया था. सरकार ने भी सायरन बजाकर मॉक ड्रिल कर लिया था, ऐसे में भारतीय सेना को अपना अभियान जारी रखने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की अनुमति दी जानी चाहिए थी.
ट्रंप पर क्यों करें भरोसा?- प्रशांत किशोर
जनसुराज के संस्थापक का कहना है कि अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का श्रेय लिया है, शायद उन्हें शांति पुरस्कार की उम्मीद हो. इस दौरान उन्होंने यह भी क्लीयर कर दिया कि वो अपने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर ही भरोसा करेंगे. उन्होंने कहा, 'हमें ट्रंप पर क्यों विश्वास करना चाहिए? हमें अपने विदेश मंत्री पर भरोसा है.'
भारत के सामने सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेनाओं ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर किया था, जिसमें पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए. पाकिस्तान ने इसका बदला लेने के लिए सैन्य कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन उसकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं, जब भारतीय सेनाओं ने उसके 11 एयरबेस ही तबाह कर दिए. इतना ही नहीं उसका लाहौर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम भी ढेर हो गया. जिसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर करने की गुहार लगाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















