क्या जगदीप धनखड़ हैं नजरबंद? सवाल का अमित शाह ने दिया जवाब, सुनते ही जयराम रमेश बोले- 'रहस्य को और...'
Jagdeep Dhankhar resignation: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया था. इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. जगदीप धनखड़ ने मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था. अमित शाह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया था. इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसा है. उन्होंने सोमवार (25 अगस्त) को कहा कि गृहमंत्री ने रहस्य को और गहरा ही कर दिया है.
जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 की रात अचानक और अप्रत्याशित रूप से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. यह एक अभूतपूर्व घटना थी. एक दिन बाद, प्रधानमंत्री ने सिर्फ उन्हें अच्छी सेहत की शुभकामनाएं दीं. आज गृहमंत्री ने इस पर और भी कुछ कहने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने रहस्य को और गहरा ही कर दिया है.''
उन्होंने कहा, ''इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर, दृढ़ और उत्साही श्री जगदीप धनखड़ एक महीने से भी ज्यादा समय से पूरी तरह से गुमनाम क्यों हैं. इस्तीफे का यह पूरा प्रकरण वास्तव में विचित्र है और यह दर्शाता है कि G2 कैसे काम करता है.''
श्री जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 की रात अचानक और अप्रत्याशित रूप से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया। यह एक अभूतपूर्व घटना थी। एक दिन बाद, प्रधानमंत्री ने सिर्फ उन्हें अच्छी सेहत की शुभकामनाएं दीं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 25, 2025
आज गृह मंत्री ने इस पर और भी कुछ कहने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने…
धनखड़ के इस्तीफे के मामले पर क्या बोले केंद्रीय गृहमंत्री
अमित शाह ने धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए. वे संवैधानिक पद पर बैठे थे. उनकी निजी स्वास्थ्य की समस्या की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है, वे अच्छा काम कर रहे थे''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























