International Women's Day 2025: महिला दिवस पर पीएम मोदी ने नारी शक्ति को किया सलाम, महिलाओं को सौंपी सोशल मीडिया की कमान
International Women's Day 2025 : ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. 2020 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात सफल महिलाओं की ओर से संचालित किया गया था.

International Women's Day 2025 : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत नारी शक्ति का उत्सव गर्व से मना रहा है. खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार (8 मार्च, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए महिलाओं को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाएं संभालेंगी.
पीएम मोदी ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाएं आज के दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी. पीएम मोदी ने कहा, “महिला दिवस पर हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ को उन महिलाओं की ओर से संभाला जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं.”
2020 में भी महिलाओं ने हैंडल किया था पीएम का अकाउंट
यह पहली बार नहीं है जब महिला प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी. 2020 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात सफल महिलाओं की ओर से संचालित किया गया था, जिससे उन्हें दूसरों को प्रेरित करने के लिए एक वैश्विक मंच मिला. पीएम मोदी ने इस मौके पर नारी शक्ति को सलाम किया और विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
We bow to our Nari Shakti on #WomensDay! Our Government has always worked for empowering women, reflecting in our schemes and programmes. Today, as promised, my social media properties will be taken over by women who are making a mark in diverse fields! pic.twitter.com/yf8YMfq63i
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी महिला दिवस के मौके पर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को बधाई! आज हम महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान का जश्न मनाते हैं. हम महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण के लिए ठोस प्रयास करने का भी संकल्प लेते हैं. हमारी बहनें और बेटियां कांच की छतें तोड़ रही हैं और सीमाओं को लांघ रही हैं. आइए हम महिलाओं को उनकी यात्रा में समर्थन देने का संकल्प लें, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई भी पीछे न छूट जाए क्योंकि वे विभिन्न क्षेत्रों में नए रास्ते बना रही हैं. साथ मिलकर हम एक लैंगिक समानता वाली दुनिया बना सकते हैं जहाँ महिलाएँ और लड़कियाँ बिना किसी डर के अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं."
Greetings to all on International Women's Day!
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2025
Today, we celebrate the achievements and contributions of women. We also resolve to make concerted efforts to strengthen the cause of women’s rights, equality and empowerment. Our sisters and daughters are breaking glass ceilings and…
यह भी पढ़ें- मटन के नाम पर परोस रहे थे बीफ, ओडिशा के होटल में हुआ हंगामा; अफसरों ने कर दी बड़ी कार्रवाई
Source: IOCL























