अंतरिक्ष में भारत की एक और उड़ान, ISRO ने अंतरिक्ष में भेजा आधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-17

कोरू: अंतरिक्ष में भारत को एक और कामयाबी मिली है. बीती रात दो बजकर 29 मिनट पर कोरू के फ्रेंच गुयाना के प्रक्षेपण केंद्र से इसरो ने जीसैट सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है. GSAT-17 आधुनिक संचार उपग्रह है. इसके जरिए मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी साथ ही आपदा के समय राहत और बचाव के काम में ये सैटेलाइट अहम जानकारियां देगा.
श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एमके-3 और पीएसएलवी सी-38 के बाद इसरो ने इस महीने में तीसरी बार किसी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है. जीसैट-17 का भार करीब 3,477 किलोग्राम है. यह उपग्रह सामान्य सी बैड, विस्तारित सी बैंड और एस बैंड में विभिन्न संचार सेवाएं उपलब्ध कराएगा.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि यह मौसम संबंधी और उपग्रह आधारित तलाशी और बचाव के काम में ये सैटेलाइट अहम जानकारियां देगा. इनसैट उपग्रह पहले ये सेवाएं उपलब्ध कराते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























