मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के अवशेष लाने आज इराक जाएंगे विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह
सभी अवशेषों को भारतीय वायुसेना की मदद से सबसे पहले अमृतसर लाया जाएगा, फिर पटना और कोलकाता ले जाया जाएगा.

नई दिल्ली: इराक के मोसुल में आईएस के हाथों मारे गए 39 भारतीयों के शव लेने विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक के लिए रवाना होंगे. वह दो अप्रैल को पार्थिव अवशेष लेकर देश वापस लौटेंगे. सभी अवशेषों को भारतीय वायुसेना की मदद से सबसे पहले अमृतसर लाया जाएगा, फिर पटना और कोलकाता ले जाया जाएगा. इराक के मोसुल से अगवा कर बादुश में मार डाले गए इन लोगों में से 31 पंजाब के थे. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सभी अवशेषों के डीएनए मिलान का काम पूरा कर लिया गया है.
#VKSingh to leave for #Iraq to bring back bodies of 39 Indians Read @ANI Story | https://t.co/mR0knEMXsg pic.twitter.com/6S94G0zNkg
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2018
इराक के एक स्वयंसेवी संगठन मारटियर फाउंडेशन ने वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर इन अवशेषों के डीएनए मिलान का काम किया है. इस संस्था के प्रमाणपत्र के साथ अवशेष लाए जाएंगे. इन भारतीयों के मारे जाने की आशंका जून 2014 में जताई गई थी. लेकिन, इसकी पुष्टि हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में की थी.
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्हें पता लगा कि टीले में कुछ शव हैं जिसके बाद भारत सरकार ने इराक सरकार के साथ मिलकर डीप पेनिट्रेशन राडार से सच्चाई का पता लगाने का फैसला किया. जब ये पुख्ता हो गया कि इसमें शव हैं, तब खुदाई करवाई गई जिसके बाद शव मिले.
उन सभी शवों का डीएनए टेस्ट कराया गया. 98 से 100 फीसदी तक सैंपल मैच हो गए तब विदेश मंत्री ने संसद में इसकी जानकारी दी. इराक में भवन निर्माता कंपनी के लिए काम करने गए 40 भारतीयों को मोसुल से आइएस के आतंकियों ने अगवा कर लिया था. उनमें से एक ने खुद को बांग्लादेशी मुसलमान बताया और बच निकलने में कामयाब रहा. शेष 39 भारतीयों को बादूश ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























